पेंशन से गुजारा, बुजुर्गो को विद्युत कंपनी ने दी टेंशन थमा दिए हजारों रू के बिजली बिल,कैसे करे जमा निपानिया के ग्रामीणों ने विधायक प्रतिनिधि जायसवाल को दिया स्मार्ट मीटर के विरोध में ज्ञापन

 


सीहोर। स्मार्ट मीटरों की बिलिंग पेंशन राशि से गुजारा करने वाले बुजुर्गो के लिए टेंशन बन गई है। निपानिया के अनेक वृद्धजन पेंशन राशि 600 रूपये माह में बमुश्किल गुजारा करते है घर में भी एक बल्प पंखा चलाते है ऐसे लोंगों को विघुत वितरण कंपनी ने हजारों रूपये के बिजली बिल थमा दिए है स्मार्ट मीटरों से हैरान परेशान ग्रामीणों ने मंगलवार को विधायक कार्यालय पहुंचकर विधायक प्रतिनिधि राजकुमार जायसवाल रिंकू को ज्ञापन देकर स्मार्ट मीटर निकलवाने और बिजली बिल राशि निरस्त कराने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि हम खेती किसानी करते है बमुश्किल परिवार को पालते है पहले प्रति माह घरों का बिजली बिल दो से तीन सौ रूपये तक आ रहा था स्मार्ट मीटर लगने के बाद उक्त बिजली बिल की राशि 2000 से 4000 हजार हो गई है। इतनी राशि जमा करने में हम असमर्थ है। मीटरों की जांच की जाए और बिजली बिल माफ कराया जाए। ग्रामीणों ने समस्या के समाधान कराए जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में मोहनलाल,राहुल, अशोक, संतोष,मातादीन, राजमल, अर्जून,संदीप, सुरेश महेश आदि 


Post a Comment

0 Comments