सीहोर। भारत विकास परिषद के तत्वावधान में महारानी लक्ष्मीबाई हायर सेकंडरी विद्यालय, सीहोर में छात्राओं के स्वास्थ्य के लिए विशेष एनीमिया परीक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। इस छह दिवसीय कैंप में 400 से अधिक छात्राओं के ब्लड टेस्ट किए जा रहे हैं।
इस शिविर का उद्देश्य छात्राओ में एनीमिया जैसी गंभीर समस्या के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें स्वास्थ्य के प्रति सजग बनाना है। परिषद को इस अभियान में शासकीय चिकित्सालय सीहोर का पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है। परीक्षण उपरांत ज़रूरतमंद छात्राओं को निःशुल्क दवाइयां भी प्रदान की जाएंगी।
आज दोपहर 1:00 बजे से शिविर की शुरुआत हुई, इसके पश्चात 4:00 बजे “गुरु वंदन-छात्र अभिनंदन” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों के गणमान्य लोगों ने सहभागिता की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही|
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
डॉ. गगन नामदेव द्वारा बच्चो को संस्कार से संबंधित वक्तव्य दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वर्षा राठौर, प्रभारी प्रिंसिपल महारानी लक्ष्मीबाई कन्या विद्यालय सीहोर ने की| कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के प्रान्त सह सचिव रवि ठाकराल, "आर्य" रितेश राठौर- अध्यक्ष,अजय मिश्रा सचिव,
एम एल गुप्ता,नवीन सोनी,दिनेश वर्मा,शोभा चांडक,सुनीता सोनी एवं गोविन्द मंसूरे उपस्थित रहे |
गुरुवंदन मे सम्मानित शिक्षक गण
सुनीता राठौर,अर्चना शर्मा,सुनीता मालवीय, वर्षा राठौर, सुधा गुप्ता,बी एल मालवीय,पियूष बैरागी और जितेंद्र सेन का सम्मान शील्ड देकर एवं पुष्पमाला से किया गया|
छात्राओं के सम्मान मे कक्षा 10वी की प्रथम तीन टॉपर प्रिया मालवीय, पूर्णिमा, नीशा एवं कक्षा 8वी मे प्रथम तीन टॉपर कनक,
कनिष्का सहित शाला के समस्त भृत्यों का भी सम्मान किया गया।
इस आयोजन का उद्देश्य न केवल बालिकाओं को एनीमिया से संबंधित जानकारी देना है, बल्कि उन्हें स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना भी है।
भारत विकास परिषद का यह प्रयास बालिकाओं के स्वास्थ्य संवर्धन की दिशा में एक सराहनीय पहल है। आभार सचिव अजय मिश्रा ने व्यक्त किया |
0 Comments