टीम संडे का सुकून ने की पर्यावरण संरक्षण की नई पहल




सीहोर, 08 जून, 2025 सीहोर में समाज सेवा का कार्य करने वाली टीम संडे का सुकून ने नगर सौंदर्यकरण और पर्यावरण संरक्षण का कार्य प्रारंभ किया है। टीम द्वारा राशि एकत्रित कर नगर में विभिन्न स्थानों पर गमले रखे जा रहे हैं और उन गमलों में पौधारोपण किया रहा है। टीम द्वारा इन गमलों को सुंदर पेंटिग द्वारा सजाया गया है और पेड़ लगाए गए हैं ताकि नगर का वातावरण स्वच्छ और सुंदर हो सके। टीम द्वारा नगर में विभिन्न स्थानो पर 20 गमले रखे गए हैं। इसके साथ ही टीम के सदस्य नागरिकों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने और जल तथा पर्यावरण का संरक्षण करने के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments