सीहोर। श्री सत्य साईं तकनीकी एवं चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय की 15 छात्राओं ने पास की सी प्रमाण पत्र परीक्षा में भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली योजना जिसमें छात्र जीवन में ही बच्चों को देश के लिए अपना सर्वत्र न्योछावर करने के लिए एनसीसी के कैडेट्स के रूप में तैयार किया जाता है जहां भारतवर्ष के विभिन्न विश्वविद्यालय और स्कूलों में एनसीसी का प्रशिक्षण दिया जाता है इसी के अंतर्गत 4 एमपी गर्ल्य बटालियन भोपाल के तत्वाधान में श्री सत्य साईं चिकित्सा एवं तकनीकी विज्ञान विश्वविद्यालय जिला सीहोर के कुलगुरु डॉ. मुकेश तिवारी के मार्गदर्शन एवं एनसीसी शाखा प्रमुख कैप्टन धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में एनसीसी बालिका इकाई के छात्राओं को कमान अधिकारी 4 एमपी बटालियन के द्वारा हवलदार प्रेम सिंह एवं केयरटेकर आकांक्षा मिश्रा कि उपस्थिति मे सी प्रमाण पत्र उत्तीर्ण एनसीसी कैडेट को सी प्रमाण पत्र प्रदान किए गए यह प्रमाण पत्र इन बालिकाओं के विगत 3 वर्षों के कठिन परिश्रम का परिणाम है जिसमें कैडेट माया अहिरवार, कैडेट ममता, कैडेट टीना, कैडेट रानी जवारिया, कैडेट आफरीन सहित अन्य 15 बालिकाओं ने यह प्रमाण पत्र प्राप्त किए साथ ही बालिकाओं की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार, परीक्षा नियंत्रक एवं सभी विभाग अध्यक्ष सहित संपूर्ण विश्वविद्यालय परिवार ने शुभकामनाएं प्रेषित की एवं उनके उज्जवल भविष्य की ईश्वर से कामना की।
0 Comments