सीहोर। श्री माधव महाकाल आरोग्य आश्रम सीहोर के तत्वाधान में सनातन संस्कृति संस्कार गुरुपरंपरा एवं राष्ट्र निर्माण गाय गुरु गोविंद माता-पिता की सेवा के संकल्प के साथ मनाया जाएगा गुरु पूर्णिमा अमृत महोत्सव आने वाली 10 जुलाई को पूज्य गुरुदेव श्री श्री 108 धर्मरक्षक पूज्य गुरुदेव संत पंडित श्री दुर्गा प्रसाद जी कटारे बाबा के आशीर्वाद एवं कथा व्यास परम गोभक्त क्रांतिकारी संत पंडित मोहित रामजी पाठक के सानिध्य में आयोजित होने वाले गुरु पूर्णिमा अमृत महोत्सव की तैयारी एवं भव्यता एवं दिव्यता को लेकर एक बैठक का आयोजन आश्रम परिवार द्वारा किया गया। जिसमें किस प्रकार गुरु पूर्णिमा महोत्सव की दिव्यता एवं भव्यता साथ में किस प्रकार सनातन संस्कार संस्कृति के साथ युवा पीढ़ी को सनातन हिंदू धर्म से जोड़ते हुए गुरु नाम से दीक्षित किया जाए इसको लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया बैठक के प्रारंभ में सर्वप्रथम भगवान ठाकुर जी का पूजन एवं आरती कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया बैठक में पधारे सभी आश्रम परिवार के सदस्यों द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्त किए गए जिसमें सर्वसम्मति से श्री सुरेश शर्मा को गुरु पूर्णिमा अमृत महोत्सव 2025 आयोजन समिति के अध्यक्ष बनाया गया। साथ में तुलसीराम परमार को उपाध्यक्ष, नरेंद्र शर्मा को कोषाध्यक्ष नियुक्त कर आयोजन समिति का गठन किया गया। इस आयोजन में विशेष रूप से तुलसीराम सेन काकाजी, अशोक चौहान, बृजेश पाराशर, शंकर लाल शर्मा, प्रवीण तिवारी, राजेश मोहन शर्मा एडवोकेट, सतीश भार्गव, श्रीमती प्रेमलता राठौर, श्रीमती नारायणी गर्ग, श्रीमती कमलेश खत्री, श्रीमती रेशम गिरोंदिया, श्रीमती हर्ष राठौर, श्रीमती कीर्ति साहू, जसोदा तनेजा, श्रीमती ज्योती पांडे, अभिमन्यु भावसार, रामायण शुक्ला, नारायण राठौर, वेद प्रकाश राठौर, शैलेंद्र चंदेल, नितिन उपाध्याय, दीपांशु राठौर, जितेंद्र नारोलिया, गोविंद लोबानिया, लक्ष्मण चौकसे, कैलाश चौहान, अक्षय शर्मा, कमल मेवाड़ा, रमेश यादव, वेद प्रकाश राठौर, मुकेश राठौर, मथुरा प्रसाद सेन, एवं बड़ी संख्या में आश्रम परिवार उपस्थित रहा।


0 Comments