निर्माणाधीन ओवरब्रिज के पास बने अस्थाई रोड पर लोगों आ रही है काफी परेशानी आये दिन घटित हो रही है दुर्घटनाऐं क्षेत्रीय नागरिकों ने समस्या के निराकरण हेतु जनसुनवाई में पहुंच कलेक्टर से किया आग्रह



सीहोर। वार्ड क्रमांक 21, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासियों द्वारा एक ज्ञापन माननीय कलेक्टर महोदय को मंगलवार को जनसुनवाई में दिया गया। जिसमें कहा गया है कि ओवरब्रिज बनाने वाली कंपनी द्वारा अस्थाई रोड बनाया गया है। जिसमें कॉलोनी वासियों को आने-जाने में बहुत ज्यादा दिक्कत हो रही है। बड़े वाहनों की आवाजाही में परेशानी हो रही है। उक्त रास्ते पर दुर्घटना के कारण लगभग आधा दर्जन लोग घायल भी हुए हैं, क्योंकि इस रोड पर लाइट की व्यवस्था भी नहीं है। कलेक्टर महोदय से आग्रह किया गया है कि जो अस्थाई सडक़ बनाई गई है इसका स्थाई समाधान निकाला जाए। साथ पेट्रोल पंप के पास से एक वैकल्पिक रोड भी बनाये जाने की मांग भी की है। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप बृजेंद्र गुप्ता, महेश मालवीय, हरिनारायण वर्मा, अखिलेश गुप्ता, भुवनेश्वर त्रिवेदी, कमलेश कुशवाहा, विशाल शर्मा आदि शामिल है।


Post a Comment

0 Comments