सीहोर, 29 जून, 2025 प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सीहोर श्री प्रकाश चंद्र आर्य के निर्देशानुसार सीहोर जिला न्यायालय परिसर में स्थित अधिवक्ता संघ के सभाकक्ष में न्याय संवाद एक नई पहल के तहत सत्र का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश श्री प्रकाश चंद्र आर्य ने परिसीमा अधिनियम के प्रावधानों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही न्याय संवाद के अंतर्गत होने वाली अनौपचारिक चर्चा को उल्लेखनीय पहल बताते हुये युवा अधिवक्ताओं के लिए पहल को अत्यधिक लाभकारी बताया। इस दौरान विशेष न्यायाधीश श्री हेमंत जोशी ने स्थायी लोक अदालत लोकोपयोगी विषय पर विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम में न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्रीमती स्वप्नश्री सिंह ने पीड़ित प्रतिकर योजना एवं न्याय संवाद एक नई पहल के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस पहल के तहत प्रतिमाह अधिवक्तागण एव न्यायाधीशगण मिलकर नियत कानूनी विषय पर उसके प्रावधानों, कठिनाईयो तथा समाधानों पर विस्तार से चर्चा करते है, जो कि सभी के लिए लाभकारी है और पक्षकारों को भी इससे फायदा हो रहा है। इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती विनीता गुप्ता, न्यायाधीश श्री दीपेन्द्र मालू, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष श्री राधेश्याम यादव, अभिभाषक संघ सचिव श्री राजेश वर्मा, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री जीशान खान सहित अन्य अधिकारी, पैनल अधिवक्ता, अधिवक्तागण लीगल एड डिफेंस काउंसिल्स उपस्थित थे।
0 Comments