नवोदित कला मंच ने किया विभूतियों सहित मेघावी विधार्थीयो का सम्मान।

 


शहर की सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था नवोदित कला मंच सीहोर एवं जन परिषद सीहोर के तत्वावधान में 31 वां प्रतिभा सम्मान समारोह प्रधान मंत्री कालेज आफ एक्सीलेंस सीहोर के सभा हाल में आयोजित कर शहर की सामाजिक विभूतियों एवं मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया।

संस्थापक -सुरेश जायसवाल ने बताया कि इस विशाल 31 वां प्रतिभा सम्मान समारोह की मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाज सेविका अरूणा राय, अध्यक्षता प्रधान मंत्री कालेज आफ एक्सीलेंस के प्राचार्य डॉ रोहितश्व कुमार शर्मा, विशिष्ट अतिथि नूतन स्कूल के संचालक सुरेश त्यागी, वरिष्ठ साहित्यकार एवं समीक्षक संजय आरज़ू वडोतवी, वरिष्ठ गीतकार सुदामा दुबे, जन परिषद के प्रदेश सचिव पत्रकार अब्दुल रऊफ खान लाला सारस्वत अतिथि कवयित्री साक्षी जैन, ग़ज़लकार सुरेश अजनबी, कवि विक्रम सिंह यादव रहे।

सर्व प्रथम अतिथियो द्वारा मां सरस्वती की पूजन अर्चना कर दीप जलाकर कार्यक्रम का आगाज किया। सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, स्वागत नृत्य, राष्ट्रगान, राष्ट्र गीत संगीतिका संगीत महाविद्यालय एवं सरस्वती कत्थक डांस कला केन्द्र के कलाकारों ने मांगी लाल ठाकुर एवं डॉ रुपाली सोनी नेतृत्व में निहारिका गुप्ता ने गीतों की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को बुलंदियों पर पहुंचाया।

अध्यक्ष डॉ अनीस खान ने बताया कि 31वां सम्मान समारोह में विशिष्ट नागरिक सम्मान डॉ एल एन नामदेव, सिद्धपुर गौरव सम्मान, राजेश काशिव, संगीत विद सम्मान स्व.पं.वासूदेव भिक्षा (मरणोपरांत), सीमा प्रहरी स‌म्मान सूबेदार संजय कुलकर्णी, संगीत विद सम्मान अकिल अहमद कुरैशी, साहित्य विद् सम्मान डॉ अरुण श्रीवास्तव, शिक्षा विद सम्मान सृष्टि जायसवाल एवं अनम सिद्धीकी, जीवन रक्षक सम्मान श्लोक शिवहरे, प्रेरणा विद् सम्मान प्रभात मेवाड़ा एवं सोनिका जायसवाल, नगर गौरव सम्मान डॉ रुपाली सोनी एवं योगिता परमार सेवा विद सम्मान पार्षद नरेन्द्र राजपूत, पत्रकारिता विद् सम्मान पंकज पंजवानी,सुर विद सम्मान अंजलि सोनी, ताल विद सम्मान पार्मी पाहुजा,विशेष सम्मान डॉ एस सी हुरमाडे कलचुरि गौरव सम्मान रिदिमा चोकसे, निधि राय, हिमांशी राय, अक्षत जायसवाल सहित कक्षा १२वीं तथा प्रदेश मेरिट सूची में द्वितीय स्थान पर पार्थ राठौर ९६.६ प्रतिशत तथा कक्षा १० वीं में प्रदेश मेरिट सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर अवनी वर्मा सहित ९० मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ गगन नामदेव, डॉ एस सी हुरमाडे , नवीन सोनी, कमलेश शर्मा, डॉ मंगलेश जायसवाल,राम दास साहू, डॉ महेश शर्मा, हीरालाल जायसवाल, सुरेश श्रीवास्तव, संदीप मेवाड़ा एवं कार्यक्रम का सफल संचालन कर डॉ विजेंद्र जायसवाल ने नवोदित कला मंच सीहोर को ऊंचाई प्रदान की।



Post a Comment

0 Comments