सीहोर, 02 जून, 2024-25 नशा मुक्त भारत अभियान एवं 26 जून को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के तहत 01 जून से 26 जून 2025 तक जिले में नशे के विरूद्ध जन जागरूकता कार्यक्रम के संबंध में कलेक्टर श्री बालागुरू के की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने नशा मुक्त भारत का संदेश फैलाने, संवेदीकरण कार्यक्रम आयोजित करने और जन जागरूकता गतिविधियां संचालित करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान का उद्देश्य न केवल जन-साधारण को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करना और इनसे बचाना है, बल्कि इस अभियान को नशे के खिलाफ एक जन आंदोलन का रूप देना है। ताकि नशे के खिलाफ हर आदमी जुड़ कर अपना योगदान दे सकें। उन्होंने निर्देश दिए कि नशे पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए व्यापक कदम उठाए जाये। उन्होंने कहा कि व्यक्ति मनोरंजन के तौर पर नशे की शुरुआत करता है, लेकिन बाद में यह आदत में शुमार हो जाता है, जिससे पूरे परिवार की मानसिक स्थिति के साथ- साथ आर्थिक स्थिति भी खराब हो जाती है।
बैठक में उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि नशा मुक्त भारत अभियान को जन आंदोलन के रूप में चलाया जाये। इसके तहत लोगों को नशे के प्रकार, नशा एक बीमारी है, नशे की बीमारी से मुक्ति, नशा व मादक पदार्थों का प्रयोग करने वाले व्यक्ति के मुख्य लक्षणों आदि की जानकारी विस्तार से देकर नशा नही करने के लिए लोगों को जागरूक किया जाये। नशा मुक्त भारत अभियान से अधिक से अधिक लोग जुड़े, ताकि नशा मुक्ति का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जा सके। कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने संबंधित अधिकारियों को इस अभियान के तहत गतिविधियों के संचालन के लिए जारी कैलेण्डर के अनुसार सभी गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन ने भी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक श्री महेश यादव ने इस अभियान के बारे मे विस्तार से जानकारी दी। बैठक में अपर कलेक्टर श्री वृंदावन सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री नितिन टाले, श्री आनंद सिंह राजावत, एसडीएम श्री जमील खान, श्री तन्मय वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री सुधीर कुशवाह सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। सभी जनपद स्तरीय अधिकारी बैठक में वीसी के माध्यम से शामिल हुए।
अभियान के तहत चार चरणों में आयोजित होंगी जागरूकता गतिविधियां
बैठक में जानकारी दी गई कि नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिले में चार चरणों में विभिन्न गतिविधियों आयोजित की जाएंगी। इसके तहत पहला चरण 01 जून से 07 तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न खेल एवं भौतिक गतिविधियां जैसे मिनी मैराथन एवं नशीली दवाओं के विरूद्ध दौड़, ड्रग फ्री खेल टूर्नामेंट (बॉलीबाल, फुटबाल), योगा एण्ड फिटनेस कैंप आदि आयोजित की जाएंगी। इसी प्रकार दूसरा चरण 08 जून से 14 जून तक चलाया जाएगा, जिसमें विभिन्न कला शिल्प गतिविधियां जैसे चित्रकला प्रतियोगिता, ग्राफिटी वाल फॅार एन्टी ड्रग संदेश, स्ट्रीट प्लेस (नुक्कड़ नाटक) आदि आयोजित किए जाएंगे। अभियान के तहत तीसरा चरण 15 जून से 21 जून तक चलाया जाएगा, जिसमें स्कूल एवं कॉलेज में जनजागरूकता सत्र, सेमीनार, वेबिनार, स्वस्थ हो चुके उपयोगकर्ता के साथ कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। इसी क्रम में चौथा चरण 22 जून से 26 तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें विभिन्न सामुदायिक सहभागित कार्यक्रम जैसे शपथ, जागरूकता रैलियों, हस्ताक्षर अभियान, जनजागरूकता वाहन रैली, नुक्कड़ नाटक/फ़्लैश मॉब सहित अनेक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी और नागरिकों को जागरूक किया जाएगा, ताकि नागरिकों को नशे के दुष्प्र
0 Comments