जिले के शैक्षणिक संस्थानों में हो शत प्रतिशत एडमिशन - कलेक्टर जिले में 15 से 30 जून तक लगेंगे जागरूकता और लाभ संतृप्ति शिविर वर्षा ऋतु के दृष्टिगत कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश टीएल बैठक आयोजित




सीहोर, 02 जून, 2025  कलेक्टर श्री बालागुरू के. की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में टीएल बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने सीएम हेल्पलाइन, विभागीय गतिविधियों और योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने विभागवार लंबित सीएम हेल्पलाइन शिकायतों तथा निराकरण की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि सीएम हेल्पलाइन जन शिकायतों के निराकरण का महत्वपूर्ण माध्यम है, सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों का समय अवधि में संतुष्टिपूर्ण निराकरण सुनिश्चित किया जाए।

    कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने नेशनल हाईवे तथा रेल परियोजनाओं के लिए भू अर्जन, मुआवजा वितरण, अर्जित भूमि का नामांतरण कब्जा दिलाने के कार्य में प्रगति लाने के साथ ही पार्वती परियोजना के विस्थापितों के लिए विस्थापन स्थल पर सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की कार्यवाही तेजी से करने के निर्देश दिए। इसी तरह वनग्रामों से राजस्व ग्रामों में संपरिवर्तन और वन खंडों के व्यवस्थापन की कार्यवाही की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि जिले में 49 वन ग्रामों का राजस्व ग्रामों में संपरिवर्तन तथा 74 वन खण्डों का व्यवस्थापन किया जाना है। उन्होंने आगामी खरीफ सीजन के लिए खाद बीज की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ ने समग्र ईकेवाईसी की समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री वृंदावन सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री नितिन टाले, श्री आनंद सिंह राजावत, एसडीएम श्री जमील खान, श्री तन्मय वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री सुधीर कुशवाह सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। सभी जनपद स्तरीय अधिकारी बैठक में वीसी के माध्यम से शामिल हुए।      

वर्षा ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए दिए आवश्यक निर्देश

   बैठक कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने निर्देश दिए कि वर्षा ऋतु के दौरान संभावित घटनाओं को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि बारिश के दौरान निर्मित होने वाले वाटर फॉल में होने वाली घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा के इंतजाम सुनिश्चित करें। इसके साथ ही संभावित जलभराव वाले इलाकों में नाले नालियों की सफाई तथा पुल पुलियों की मरम्मत की जाए, ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके और यातायात सुगमता से चलता रहे। कलेक्टर श्री बालगुरू के ने बारिश मे होने वाली जल जनित बीमारियों की रोकथाम के उपचार एवं दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्ति करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीएचई अधिकारी को सभी हैण्ड पम्पों को क्लोरिनेट करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने वर्षा ऋतु के दृष्टिगत राशन का उठाव कर राशन दुकानों में सुरक्षित भंडारण करने के भी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। 



शैक्षणिक संस्थाओं में शत प्रतिशत हो एडमिशन



            कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने जिले के आईटीआई, पॉलिटेक्निक कॉलेज तथा डिग्री कालेजों में क्षमतानुसार शत प्रतिशत सीटों पर प्रवेश कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्कूलों से 10वी एवं 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों की सूची प्राप्त कर यह सुनिश्चित करें सभी बच्चे अगली कक्षा में प्रवेश लें तथा कोई भी बच्चा ड्राप आउट न करें। उन्होंने कहा कि परिवारिक आर्थिक कारणों से ड्रॉप आउट करने वाले बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रोत्सहित किया जाये।  



धरती आबा अभियान के तहत 15 से 30 जून तक लगेंगे शिविर



            बैठक में कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने जानकारी दी कि भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा 15 जून से 30 जून 2025 तक “धरती आबा अभियान - जागरूकता और लाभ संतृप्ति शिविर“ नामक एक केंद्रित अभियान शुरू करने की योजना बनाई गई है। इस अभियान का उद्देश्य अंतिम मील स्तर पर व्यक्तिगत अधिकारों को संतृप्त करना और डीएजेजीयूए के बारे में जागरूकता पैदा करना है। अभियान के तहत चिन्हित जनजातीय क्षेत्रों में शिविर लगाए जाएंगे और जनजातीय समुदाय के सभी पात्र व्यक्तियों को योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने सभी संबंधित अधिकारियों को भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार 15 जून से 30 जून 2025 तक जिले इस अभियान को संचालित करने के निर्देश दिए हैं।



 



Post a Comment

0 Comments