मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय कृषि मंत्री ने सीहोर में किया 113 करोड़ रूपये से अधिक के विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण तथा भूमिपूजन मुख्यमंत्री डॉ यादव ने की सीहोर नगर पालिका के विकास के लिए 50 करोड़ रूपये देने के साथ ही अनेक घोषणाएं मेट्रोपॉलिटन सिटी बनने के बाद सीहोर जिला भी विकास के नए दौर में प्रवेश करेगा - मुख्यमंत्री डॉ यादव प्रदेश के साथ ही सीहोर जिले के विकास का यह सिलसिला निरंतर जारी रहेगा - मुख्यमंत्री डॉ यादव सीहोर की पावन धरती स्वतंत्रता संग्राम के क्रांतिकारियों के बलिदान की साक्षी है - मुख्यमंत्री डॉ यादव केंद्र सरकार ने 7,85,356 पीएम आवास स्वीकृति सहित मनरेगा के लिए 06 हजार 200 करोड़ से अधिक का बजट किया है स्वीकृ‍त - केंद्रीय कृषि मंत्री श्री चौहान विकसित खेती और समृद्ध किसान ही हमारा संकल्प - केंद्रीय कृषि मंत्री श्री चौहान

सीहोर, 07 जून, 2025 मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर में आयोजित कार्यक्रम में 113 करोड़ 45 लाख 59 हजार रूपये के विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण तथा भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने पीएम आवास, कल्याणी पेंशन, परिवार सहायता, संबल, दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजना सहित विभिन्न योजनाओं के लाभान्वित हितग्राहियों को योजनाओं के स्वीकृति पत्र भी प्रदान किए। इव अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सीहोर जिले के विकास के लिए अनेक घोषणाएं भी कीं।

  कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश आज विकास की दौड़ में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी देश एवं प्रदेश के निरंतर विकास की भावना के साथ कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की समृद्धि के लिए निरंतर कार्य कर रही है। किसानों से 2600 रूपये प्रति क्विंटल की दर से गेंहू की खरीदी की जा रही है। प्रदेश सरकार प्रदेश के प्रत्येक क्षेत्र में बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। मध्यप्रदेश में आज 30 मेडिकल कॉलेज संचालित हो रहे हैं और आने वाले 02 साल के भीतर प्रदेश में इनकी संख्या बढ़कर 50 हो जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का मान और सम्मान बढ़ाया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना ने देश के दुश्मनों को घर में घुसकर मारने का काम किया है, इस महान कार्य में देश की जनता ने भी सरकार का एकजुट होकर साथ दिया है। उन्होंने कहा कि जिओ और जीने दो की भावना के साथ भारत आगे बढ़ रहा है।

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि सीहोर की यह पावन धरती उस बात की साक्षी है जहां 1857 में स्वतंत्रता संग्राम की क्रांती का बिगुल बजा था। जिस प्रकार जलियांवाला बाग में स्वतंत्रता के लिए क्रांतिकारियों ने अपने प्राण न्योछावर किए उसी प्रकार इस पावन धरती पर 356 क्रांतिकारियों ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री रहते हुए जो योजनाएं और विकास के कार्य प्रारंभ किए उन्हें आगे भी निरंतर जारी रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की लाड़ली बहनों के सशक्तिकरण के लिए शुरू की गई लाड़ली बहना योजना की राशि को धीरे-धीरे 03 हजार रूपये तक ले जाया जाएगा।

  मुख्यमंत्री डॉ यादव ने सीहोर नगर पालिका को 50 करोड़ रूपये देने की घोषणा के साथ ही सीहोर नगर पालिका अध्यक्ष श्री प्रिंस राठौर एवं विधायक श्री सुदेश राय द्वारा सीहोर जिले के विकास के लिए की गई विभिन्न विकास कार्यों की मांगों को पूर्ण करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अगर किसानों को अपनी फसलों की सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिल जाए तो उनकी फसल सोना हो जाती है। सीहोर जिले के हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि मेट्रोपॉलिटन सिटी बनने के बाद भोपाल एवं अन्य क्षेत्रों के साथ ही सीहोर जिला भी एक नए विकास के दौर में प्रवेश करेगा। उन्होंने कहा कि देश एवं प्रदेश को विकसित करने और बेहतर से बेहतर कार्य करने के लिए हमारी सरकार कृत संकल्पित है। विकास का यह सिलसिला आगे भी निरंतर जारी रहेगा।  

उपयोगिता जलप्रबंधन कार्य, 3112.50 लाख रूपये लागत के जिले के 83 नवीन पंचायत भवनों के निर्माण कार्य, 24.75 लाख रूपये लागत के इछावर में 01 अमृत सरोवर निर्माण कार्य, 20 लाख रूपये लागत के ग्राम बैरागढ़ खुमान में 01 मंगल भवन निर्माण कार्य, 34.85 लाख रूपये लागत के सीहोर ब्लॉक अंतर्गत 02 पंचायत भवन निर्माण कार्य, 623.3 लाख रूपये लागत के 25 पंचायतों में सामुदायिक भवन निमार्ण कार्य, 65.84 लाख रूपये लागत के ग्राम चाँदबड़ जागीर में बनने वाले हाट बाजार एवं सांस्कृतिक मंच निर्माण कार्य तथा 71.16 लाख रूपये लाख रूपये लागत के उप स्वास्थ्य केन्द्र के नवीन भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इसी प्रकार उन्होंने 18.25 लाख रूपये लागत के ग्राम बिजोरा में बनने वाले शासकीय माध्यमिक शाला भवन निर्माण कार्य, 18.25 लाख रूपये लागत के ग्राम नोनीखेड़ी गोसाई में न्यू माध्यमिक शाला भवन निर्माण कार्य, 43.26 लाख रूपये लागत के ग्राम सिराड़ी में बनने वाले प्राथमिक शाला भवन के निर्माण कार्य, 51 लाख रूपये लागत के ग्राम जमोनिया टैंक में बनने वाले माध्यमिक शाला भवन निर्माण कार्य तथा 51-51 लाख रूपये की लागत से ग्राम डोडी एवं पाटन में बनने वाले माध्यमिक शाला भवनों के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।

इन विकास एवं निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण

   मुख्यमंत्री डॉ यादव एवं केंद्रीय कृषि मंत्री श्री चौहान ने सीहोर में आयोजित कार्यक्रम में 581.44 लाख रूपये लागत के अहमदपुर से पारासोन मार्ग के चैनेज 12932 मी. पर पुल निर्माण कार्य, 380.68 लाख रूपये लागत के सीहोर में बनाए गए 50 सीटर महाविद्यालयीन कन्या छात्रावास, 427.48 लाख रूपये लागत के इछावर शासकीय कॉलेज में बनाए गए 6 अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य, 63.00 लाख रूपये लागत के कचनारिया स्टॉप डैम निर्माण कार्य, 45.00 लाख रूपये लागत के तकीपुर स्टॉप डैम निर्माण कार्य, 30.75 लाख रूपये लागत के डोडी स्टॉप डैम निर्माण कार्य, 01 लाख रूपये लागत के ग्राम बमूलिया में मुरमीकरण कार्य, 02 लाख रूपये लागत के ग्राम पंचायत श्यामपुर में छत निर्माण कार्य, 01 लाख रूपये लागत के ग्राम पंचायत हिनोती में फर्श निर्माण कार्य, 05 लाख रूपये लागत के ग्राम पंचायत सोठी में समुदायिक भवन पर छत निर्माण कार्य, 5.5 लाख रूपये लागत के ग्राम अवंतिपुरा एवं ग्राम शाहपुर कोडिया में सीसी रोड़ निर्माण कार्य का लोकार्पण किया।

यह थे उपस्थित

  कार्यक्रम में राजस्व मंत्री श्री करणसिंह वर्मा, पिछड़ा वर्ग मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर, सीहोर विधायक श्री सुदेश राय, बुधनी विधायक श्री रमाकांत भार्गव, आष्टा विधायक श्री गोपाल सिंह इंजिनियर, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य श्री सीताराम यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रचना सुरेंद्र मेवाड़ा, जनपद अध्यक्ष श्रीमती नावड़ी बाई नगर पालिका अध्यक्ष श्री प्रिंस राठौर, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री नरेश मेवाड़ा, श्री रवि मालवीय, श्री गौरव सन्नी महाजन, श्री सुदीप प्रजापति सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments