डीएलएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिये आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ अंतिम तिथि 5 जून निर्धारित

 

  सीहोर,02 जून,2025 शासकीय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) एवं अशासकीय महाविद्यालयों में डीएलएड पाठ्यक्रम में शिक्षण सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिये आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।योग्‍य अभ्‍यर्थी एमपी ऑनलाइन के माध्यम से प्रवेश के लिये पंजीयन कर सकेंगे। संस्थानों में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल की बेबसाइट https://rsk.mponline.gov.in/ पर जाकर जानकारी प्राप्त कर ऑनलाइन पंजीयन कर सकते हैं।


     प्रथम चरण के प्रवेश पंजीयन की अंतिम तिथि 5 जून निर्धारित की गयी है। उल्‍लेखनीय है कि संस्‍थानों में डीएलएड पाठ्यक्रम की नियत सीटों पर प्रवेश, अभ्‍यर्थी के कक्षा 12वीं में प्राप्तांकों के आधार पर मैरिट अनुसार शासन द्वारा आरक्षण संबंधी जारी निर्देशों के तहत किये जायेंगे। अंतिम तिथि तक प्राप्‍त आवेदनों के आधार पर आरक्षण नियमों के अनुसार मेरिट सूची 6 जून को तथा योग्‍य अभ्‍यर्थियों को विभिन्‍न संस्‍थानों में प्रवेश आवंटन 7 जून से 10 जून तक जारी किये जायेंगे। चयनित अभ्‍यर्थी 11 जून से 16 जून के मध्‍य उन्‍हें आंवटित संस्‍थानों में प्रवेश ले सकेंगे।

Post a Comment

0 Comments