सीहोर,06 जून,2025 शासकीय एवं आयुष्मान पंजीकृत प्राइवेट अस्पतालों में डॉक्टर अपॉइंटमेंट घर बैठे लिया जा सकता है। बस कॉल करें 1800-233-2085 पर और पाएं डॉक्टरों एवं विभिन्न स्वास्थ्य जांचों के लिए सुनिश्चित अपॉइंटमेंट और अपना कीमती समय भी बचायें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने गत दिवस बताया यह सुविधा भोपाल और सीहोर जिलों के शासकीय अस्पतालों जिला अस्पतालों, सिविल हॉस्पिटल, सामुदायिक स्वास्थय केंद्रों प्राथमिक स्वास्थय केंद्रों, संजीवनी क्लिनिक, इंदिरा गाँधी गैस राहत हॉस्पिटल, BMHRC हॉस्पिटल के साथ आयुष्मान पंजीकृत निजी अस्पतालों के लिए भी उपलब्ध है।
भोपाल के प्रमुख निजी अस्पताल में बंसल हॉस्पिटल, J-K- हॉस्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च सेण्टर चिरायु हॉस्पिटल, सेज अपोलो हॉस्पिटल, पीपुल्स हॉस्पिटल, सेवा सदन आई केयर हॉस्पिटल, अनंत हार्ट हॉस्पिटल, मानसरोवर हॉस्पिटल, RKDF हॉस्पिटल, नोबल हॉस्पिटल तथा 120 अन्य आयुष्मान पंजीकृत निजी अस्पताल शामिल है।
सीहोर के प्रमुख निजी अस्पताल
सीहोर के जिन निजी अस्पतालों में राणा उदय हॉस्पिटल, अटल हॉस्पिटल, वैभव हॉस्पिटल, संजीवनी हॉस्पिटल, शिवालय हॉस्पिटल आष्टा, सानिया हॉस्पिटल, आष्टा,मधुवन हॉस्पिटल बुधनी शामिल है।
0 Comments