सीहोर, 12 जून, 2025 जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन सीहोर जिले के अमलाहा स्थित इंटरनेशनल सेंटर फॉर एग्रीकल्चर रिसर्च इन दा ड्राई एरियास (इकार्डा) का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने इकार्डा द्वारा किये जा रहे कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने जल संरक्षण संवर्धन कार्य, आधुनिक खेती की तकनिकों, मनरेगा के तहत निर्मित किये जा रहे खेत तालाब, अमृत सरोवर, एकीकृत कृषि तकनीकी पद्धति आदि का अवलोकन किया और विस्तार से जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान जानकारी दी गई कि जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत संस्था के वैज्ञानिक मनरेगा अंतर्गत निर्मित किये जा रहे खेत तालाब, अमृत सरोवर पर अध्ययन कर एकीकृत कृषि तकनीकी पद्धति पर जिला प्रशासन को सुझाव देंगे। इस कार्य मे संस्थान के वैज्ञानिक, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा एवं मनरेगा का जनपद स्तरीय अमला मिलकर कार्य करेंगे। इससे खेत तालाब के हितग्राहियों को लाभ होगा और आधुनिक कृषि मछली पालन, उन्नत किस्म के फलदार पौधों, शहद उत्पादन जैसे कार्यों से उनकी आजीविका में भी सुधार होगा।
0 Comments