कलेक्टर ने की विभिन्न विभागों के कार्यों एवं गतिविधियों की समीक्षा विभागीय लक्ष्यों को जल्द पूर्ण करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश




सीहोर, 12 जून, 2025   कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने बैठक आयोजित कर जिले के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित की जा रही गतिविधियों एवं कार्यों की विस्तार से समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभागीय गतिविधियों एवं कार्यों का संचालन प्रभावी रूप से किया जाए।

  कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि सभी राशन हितग्राहियों की ईकेवाईसी का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाए, ताकि सभी पात्र हितग्राहियों को निर्बाध रूप से आगे भी राशन मिल सके। कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री बालागुरू के. निर्देश दिए कि जिले में बीज एवं उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, ताकि किसानों को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के उन्होंने निर्देश दिए कि नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं, इसके साथ ही नागरिकों को शासन की योजनाओं से भी लाभान्वित करें। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि नागरिकों के कार्यों को तो प्राथमिकता से करें हीं, बल्कि उन्हें शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ भी दिलाएं ताकि जनता और प्रशासन के बीच सामंजस्य बना रहे।

   बैठक में उन्होंने किसान कल्याण, स्वास्थ्य, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, जिला केंद्रीय बैंक, मार्कफेड सहित विभिन्न विभागों के कार्यों एवं संचालित गतिविधियों की समीक्षा की। बैठक में इन विभागों के जिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments