सीहोर, 30 जून, 2025 जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित विदाई समारोह में अनेक विभागों के 41 सेवानिवृत्त हुए अधिकारियों-कर्मचारियों को कलेक्टर श्री बालागुरु के. तथा जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन ने फूलमाला पहनाकर, शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया तथा पीपीओ और पेंशन स्वीकृति आदेश प्रदान किए।
विदाई समारोह में कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों के स्वास्थ्य और सुदीर्घ जीवन की कामना करते हुए कहा कि आप सभी ने अपने सेवा काल में उत्कृष्ट कार्य किया है, जो आपकी कार्यकुशलता को दर्शाता है। सभी सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारी अपने जीवन के सबसे महत्वपूर्ण और सबसे ज्यादा समय कार्यालय या शासकीय कार्यों में बिताते हैं । शासकीय सेवा में आने के बाद सेवानिवृत्ति तक पूरी निष्ठा और लगन से आपने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया है। उन्होंने कहा कि शासकीय सेवक अनुभवों का खजाना है। सेवानिवृत्ति के बाद आपके अनुभवों का समाज को लाभ मिलेगा।
कलेक्टर श्री बालागुरु के. द्वारा सेवानिवृत्ति के उपरान्त तुरन्त पेंशन मिल सके इसके लिए टीएल बैठक में लगातार पेंशन प्रकरणों की नियमित विभागवार विस्तार से समीक्षा की जा रही है। कलेक्टर श्री बालागुरु के द्वारा की जा रही इस समीक्षा का नतीजा यह हुआ कि सेवानिवृत्ति के दिन ही अधिकारी-कर्मचारियों को अपने स्वत्वों के भुगतान तथा पेंशन स्वीकृति के आदेश मिले हैं।
अपर कलेक्टर श्री वृंदावन सिंह ने बताया कि कलेक्टर श्री बालागुरु के. के निर्देश पर पिछले कई महीनों से हर एक विभाग के एक-एक पेंशन प्रकरण की विस्तार से समीक्षा की जा रही है। कलेक्टर श्री बालागुरू के हर टीएल मीटिंग में स्वयं गहन समीक्षा कर रहे है। कई ऐसे अधिकारी कर्मचारी हैं जिन्हें छोटी-छोटी आपत्तियों के चलते पेंशन स्वीकृति में विलंब हो रहा था उनकी नियमित समीक्षा के दौरान इन आपत्तियों का शीघ्र निराकरण किया गया और जिन प्रकरणों में कमियॉं थी उनकी पूर्ति कराई गई। पेंशन प्रकरणों की समीक्षा का परिणाम यह हुआ कि सेवानिवृत्ति के साथ ही 41 शासकीय सेवकों को पेंशन और स्वत्वों का भुगतान प्राप्त हो गया है। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर सुश्री वंदना राजपूत, श्री आनंद सिंह राजावत, एसडीएम श्री नितिन टाले, श्री तन्मय वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती स्वाति मिश्रा, श्री सुधीर कुशवाह सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
इन्हें मिले पीपीओ और पेंशन स्वीकृति आदेश
टीएल बैठक के दौरान कलेक्टर श्री बालागुरु के ने विभिन्न विभागों के 41 अधिकारियों-कर्मचारियों को पीपीओ एवं पेंशन स्वीकृति आदेश प्रदान किए हैं। इन सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों में श्री कैलाश चंद्र बैरागी, मोतीलाल यादव, कंछेदी लाल यादव, महेश कुमार साहू, देवबगस बडोदिया, राजमल मीणा, सीताराम करमोदिया, कौमा गौर, दिलीप सिंह मेवाडा, गंगाराम ठाकुर, किरण माथुर, रमेश चन्द्र मेहता, रमेश चंद सोलंकी, सलीम जावेद कुरैशी, संतोष कुमार सिंगारिया, वीरेंद्र कुमार जैन, गुलाब सिंह जावरिया, मोहम्मद इकबाल कुरैशी, राजपाल सिंह नाहर, रामगोपाल गौर, रामकिशोर तेलकार, संध्या कसोटिया, मंजूलता कुशवाहा, सुधा वर्मा, बाबूलाल परमार, कमल किशोर पारिक, अखिल खरे, अनिल कुमार बादल, बारेलाल यादव, प्रेमदास बैरागी, सोहनलाल मेहरा, नरेंद्र कुमार जाटव, सूरज तलरेजा, विजय कुमार सक्सेना, विवेक मोधे, जय भान सिंह रघुवंशी, शंभू सिंह राजपूत, वीरेंद्र सिंह यादव, हरप्रसाद राठौर, मलूकचन्द्र दायमा शामिल है।
शासकीय सेवकों ने दिया धन्यवाद
सेवानिवृत्त एवं पीपीओ और पेंशन स्वीकृति के आदेश मिलने पर सेवानिवृत्त हुए श्री रामकिशोर, श्री बाबूलाल, श्री कमल किशोर, श्री बीरेन्द्र कुमार सहित अनेक शासकीय सेवकों ने कलेक्टर श्री बालागुरू के. को धन्यवाद दिया और उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह हमारे सबसे महत्वपूर्ण है कि पीपीओ और पेंशन स्वीकृति आदेश सेवानिवृत्ति के साथ ही मिले हैं।
0 Comments