टीकाकरण जागरूकता सप्ताह के तहत नागरिकों को किया गया जागरूक




सीहोर, 02 मई, 2025 जिले के स्वास्थ्य विभाग द्वारा 24 अप्रैल से 30 अप्रैल तक जिले में टीकाकरण जागरूकता सप्ताह आयोजित किया गया। सीएमएचओ ने बताया कि इस जागरूकता सप्ताह के तहत स्वास्थ्य विभाग, एमवीएचए तथा यूनिसेफ के स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा नागरिकों को मीजल्स एवं रूबेला जैसी संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण के प्रति जागरूक किया गया और टीकाकरण कराने की शपथ भी दिलाई गई। इस जागरूकता सप्ताह के तहत नागरिकों को जानकारी दी गई कि टीकाकरण संबंधी किसी भी भ्रामक जानकारी पर विश्वास न करें और अपने बच्चों का टीकाकरण कराकर, इन गंभीर बीमारियों से उनका बचाव करें।

Post a Comment

0 Comments