सीहोर, 20 मई, 2025 कलेक्टर श्री बालागुरू के. की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नगरीय निकायों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने जिले के सभी नगरीय निकायों में संचालित योजनाओं एवं विकास कार्यों की विस्तार से समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि आवास योजना के हितग्राहियों को नियमानुसार राशि का वितरण किया जाए, ताकि हितग्राहियों को परेशान न होना पड़े। उन्होंने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आवास योजना के लाभ से कोई भी पात्र हितग्राही न छूटे। उन सभी जरूरतमंद व्यक्तियों को आवास योजना का लाभ मिले जो वास्तव में इस योजना के लिए पात्र हैं। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि सभी नगरीय निकाय दिए गए आवास के लक्ष्य को समय सीमा में पूर्ण करें। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन हितग्राहियों के प्लॉट अवैद्य कॉलोनियों में स्थित हैं उन्हें आवास योजना योजना का लाभ न दिया जाए। इसके साथ ही आवास की राशि का अन्य कार्यों में उपयोग करने वाले हितग्राहियों से राशि वसूलने की कार्रवाई की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों का समय सीमा में निराकरण करें।
बैठक में कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने सभी सीएमओ को निर्देश दिए कि वर्षा ऋतु के पहले सभी नाले एवं नालियों सफाई कराई जाए ताकि पानी की आसानी से निकासी हो सके। उन्होंने निर्देश दिए कि वर्षा ऋतु में जर्जर मकानों से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी जर्जर मकानों को ध्वस्त किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि क्षतिग्रस्त पाइपलाइनों की जल्द से जल्द मरम्मत की जाए ताकि पानी व्यर्थ न बहे। उन्होंने निर्देश दिए पीएम स्वनिधि योजना एवं विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं का अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभ दिलाया जाए। कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने आयुष्मान योजना की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि शत प्रतिशत पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कैंप लगाए जाएं और आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए। इसके साथ ही संबंल योजना संबंधी शिकायतों का त्वरित निराकरण करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी यह प्रयास करें कि जनकल्याण के उद्देश्य से चलाई जा रही योजनाओं का सभी पात्र हितग्राहियों को लाभ मिल सके। उन्होंने सभी अधिकारियों कर्मचारियों से कहा कि पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाने में सहायक बनें। बैठक में नगर पालिका सीएमओ श्री भूपेंद्र कुमार दीक्षित सहित सभी नगरीय निकायों के सीएमओ उपस्थित थे।
0 Comments