कैंप का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया

 




सीहोर। उत्कृष्ट उमावि क्रमांक 1 में समर कैंप का समापन कार्यक्रम संपन्न किया गया विद्यालय में समर कैंप आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बच्चों की विभिन्न गतिविधियों का आयोजन का उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेल, कला और अन्य गतिविधियों में भाग लेने का अवसर प्रदान कर बच्चों के सर्वांगीण विकास और प्रतिभा को विकसित करना है। समर कैंप संचालक रामवृक्ष भारद्वाज ने बताया कि समर कैंप में बच्चों के लिए विभिन्न खेल और गतिविधियों के आयोजन पोस्टर मेकिंग, नृत्य,चित्रकारी, फोटोग्राफी, एडिटिंग, संगीत, रोल प्ले एवं स्थानीय हस्त कला कार्यक्रम आयोजित किया गया। उत्कृष्ट विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती सुनीता जैन द्वारा शिविर में नियमित और सभी इवेंट्स में सहभागिता करने वाले बच्चो को, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र दिए गए। प्राचार्य श्रीमती जैन ने अपने संबोधन में कहा कि समर कैंप का उद्देश्य बच्चों के शैक्षिक विकास के साथ-साथ उनके संपूर्ण व्यक्तित्व विकास पर भी ध्यान केंद्रित करना है। एन एस एस अधिकारी देवेंद्र राय ने बताया कि विद्यार्थियों ने समर कैंप में अपनी प्रतिभा को विकसित कर नए कौशल सीखे। दर्शना दोहरे को कैंप लीडर का अवार्ड और पवन वर्मा को बेस्ट कैंप बॉय को अवार्ड दिया गया। समर कैंप समापन समारोह में संचालक रामवृक्ष भारद्वाज, जय किशन जोशी, ईश्वर सिंह सिनोरिया,राजकुमार मेवाड़ा, कुबेर सिंह मालवीय, अरविंद पटेल, जितेंद्र शर्मा, जितेंद्र परमार, राखी नामदेव, अमनता मीणा, गुंजन शिवहरे, सृष्टि जायसवाल, हंस वर्मा, बेबी मालवीय, उषा शर्मा, रुचि लोवानीया, सरिता राठौर, सविता ठाकुर, अर्चना वर्मा, माला देशराज, प्रीति पवैया, प्रदीप नागिया, डॉक्टर देवेंद्र साहू, योग शिक्षक डोली गुप्ता एवं एनएसएस स्वयंसेवकों सहित सहभागी विद्यार्थी उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments