राज्य स्तरीय स्काउटर-गाइडर हाइक शिविर का मनाली में हुआ भव्य शुभारंभ सीहोर जिले से शामिल हुए 13 प्रतिभागी

 



सीहोर, 29 मई, 2025   भारत स्काउट एवं गाइड, मध्य प्रदेश के भोपाल संभागीय मुख्यालय के तत्वावधान में राज्य स्तरीय स्काउटर-गाइडर अध्ययन यात्रा सह हाइक शिविर का शुभारंभ मनाली की खूबसूरत वादियों में किया गया। ऊंचे पहाड़ों और ठंडी हवाओं के बीच आयोजित इस शिविर ने प्रतिभागियों में जोश और उमंग की नई ऊर्जा भर दी। इस प्रेरणादायी शिविर में जिला सीहोर से 13, जिला रायसेन से 14, जिला विदिशा से 12, और जिला राजगढ़ से 1 प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं।

शिविर की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई, जिसमें देशभक्ति की भावना से वातावरण गूंज उठा। तत्पश्चात हुए शुभारंभ समारोह में प्रतिभागियों को आयोजन की रूपरेखा और गतिविधियों की जानकारी दी गई। आयोजन स्थल पर युवा स्काउटर-गाइडरों का जोश देखते ही बन रहा था। सभी प्रतिभागी उत्साह से लबरेज़ हैं और पहाड़ों के बीच अनुभवात्मक शिक्षा से भरपूर इस यात्रा का आनंद ले रहे हैं। शिविर में विभिन्न साहसिक गतिविधियों, ट्रैकिंग, कैंप फायर, और कार्यशालाओं के माध्यम से प्रतिभागियों का व्यक्तित्व निखर रहा है। यह शिविर न केवल ज्ञानवर्धक है बल्कि जीवन के मूल्य सिखाने वाला एक प्रेरक अनुभव बन चुका है। मनाली की बर्फीली वादियों में, मध्य प्रदेश के स्काउट्स और गाइड्स एक नई ऊर्जा के साथ भविष्य की ओर कदम बढ़ा रहे हैं।

   शिविर का संचालन सहायक राज्य संगठन आयुक्त, भोपाल संभाग श्री राजेश मेवाड़े के नेतृत्व में किया जा रहा है। वरिष्ठ प्रशिक्षकों की देखरेख में प्रतिभागी प्रकृति से जुड़ते हुए आत्मनिर्भरता, नेतृत्व, और सामाजिक सेवा जैसे गुणों का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments