प्रतिभाओं का सम्मान किया जाना सराहनीय-राय नव चेतना सेवा समिति कराएगी भव्य आयोजन

 


सीहेार। नव चेतना सेवा समिति के सदस्यों के द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आमंत्रण पत्र विधायक सुदेश राय को प्रदान किया गया। रविवार सुबह गुलशन गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों द्वारा अभूतपूर्व सफलता प्राप्त करने तथा, युवाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से प्रतिभावान विद्यार्थियों का नव चेतना सेवा समिति के द्वारा सम्मान किया जाएगा।

इस मौके पर विधायक सुदेश राय ने सफल आयोजन की शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि उचित मार्गदर्शन एवं सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत बनने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए समाज की ऐसी प्रतिभाओं का सम्मान किया जाना सराहनीय है। उन्होने कहा कि समिति अच्छा कार्य कर रही है। शिक्षा के प्रति सतत् जागरूकता एवं होनहार जरूरतमंद बच्चों की आर्थिक मदद करना और समाज को संगठित करना एवं सहयोग करना नव चेतना सेवा समिति का परम लक्ष्य है। हम शौभाग्य शाली है जो इस प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल हो रहे है। शुभावसर पर नवचेतना सेवा समिति के सीताराम मालवीय,डॉ. के.सी. विलोदिया,देवसिंह मालवीय,डॉ. मनोज मालवीय,महेश मालवीय,विमल सिंह मालवीय आदि मौजूद रहे।



Post a Comment

0 Comments