आशीष गुप्ता बने अन्र्तराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के युवा प्रदेशाध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द गोयल ने दिया नियुक्ति पत्र

 


सीहोर। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द गोयल ने अन्र्तराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन युवा प्रकोष्ठ का पुनर्गठन करते हुए युवा सामाजिक कार्यकर्ता आशीष गुप्ता को युवा प्रकोष्ठ का मध्य प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। यह नियुक्ति संगठन के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राहुल गुप्ता की सहमति से की गई है, जिसमें प्रदेश एवं जिला इकाई की सर्वसम्मति प्राप्त है।

अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन एक ऐसा संगठन है जो मध्य प्रदेश सहित भारत एंव विदेशों में रह रहे वैश्य समुदाय को एक सूत्र में बांधने का कार्य करता है। वैश्य समाज के अंतर्गत जैन, माहेश्वरी, अग्रवाल, खंडेलवाल, विजयवर्गीय, ओसवाल और गांधी जैसे कुल 376 घटक आते हैं।

आशीष गुप्ता ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे जो महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया है उसका मैं पुरी कर्मठता के साथ निवर्हन करते हुए प्रदेश नेतृत्व के मार्गदर्शन में जिला सहित तहसील स्तर तक संगठन को मजबूत किया जाएगा। उन्होंने समाज में एकता और संगठन को सशक्त बनाने के लिए पूर्व के अनुभवों का लाभ उठाते हुए हरसंभव प्रयास करने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि पहले से चल रही गतिविधियों को गति देकर और प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि आशीष गुप्ता अग्रवाल समाज के साथ ही हिन्दु उत्सव समिति के अध्यक्ष एवं कई सामाजिक संस्थाओं में विभिन्न पदों पर रहते हुए विगत् कई वर्षों से समाजहित में कार्य करते चले आ रहे हैं। उनके मनोनयन पर वैश्य समाज सहित अन्य सामाजिक संगठनों के प्रबुद्धजनों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।


Post a Comment

0 Comments