प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन 06 मई को रोजगार कार्यालय में किया जायेगा

सीहोर,01 मई,2025   रोजगार कार्यालय (मॉडल कॅरियर सेंटर) द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन 06 मई, को रोजगार कार्यालय कलेक्ट्रेट भवन के कक्ष कमांक 119 में प्रातः 11:00 बजे से 3 बजे तक किया जा रहा है।


      जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि जिसमें फीडम एम्लायवलिटी एकेडमी द्वारा सेंटर का संचालन के लिए 12 शिक्षको की क्रमशः उल्झावन, बरखेड़ी, इछावर, बिजोरी, देवली धामंदा, दीदाखेड़ी, गुड़मेला हैदरगंज, जहांगीरापुरा, जानपुर वावड़िया के क्षेत्र में वेतनमान 14500 रू पर भर्ती की जावेगी। इसके लिये आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक, योग्यता ग्रेजुएट किसी भी विषय में, कम्प्यूटर संचालन का बुनियादी ज्ञान, अंग्रेजी समझने और संवाद करने की क्षमता होना चाहिए। इच्छुक आवेदक अपना बायोडाटा लेकर जिला रोजगार कार्यालय कलेक्ट्रेट भवन के कक्ष कमांक 119 में साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते है।

Post a Comment

0 Comments