सीहोर,01 मई,2025 लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं जल जीवन मिशन के कार्यों की कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक आयोजित कर कार्यो की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में नलजल योजनाओं के कार्यो की प्रगति, बंद नलजल योजनाओं को शुरू कराने तथा बिगड़े हैण्डपंपों के सुधार की विकासखण्डवार समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गये। बैठक में समीक्षा के दौरान जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन ने भी अधिकारियों को निर्देशित किया।
बैठक में कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने कहा कि गर्मी के मौसम में जिले के प्रत्येक व्यक्ति को पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करना पहली प्राथमिकता है। आमजन को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सभी संबंधित अधिकारी पेयजल उपलब्धता के लिए आवश्यक संसाधनों की तत्काल आपूर्ति की जाए। नल जल परियोजनाओं को पूरा करने में आ रही तकनिकी समस्याओं का शीघ्र निराकरण करें ताकि योजना में शामिल ग्रामीण क्षेत्रों में हर व्यक्ति के घर तक नल से पानी पहुंच सके। कलेक्टर बालागुरू के. ने नल जल परियोजनाओं की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि जो परियोजनाएं पूरी हो गई हैं उन्होंने पंचायतों को सौंपा जाए।
बैठक में कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने निर्देश दिए कि जिले भर में स्थापित हैंडपंपों में से सुधार योग्य हैंडपंपों में सुधार कार्य कराया जाए। जल जीवन मिशन के तहत घरेलू नल कनेक्शन में आ रही समस्याओं का समाधान कराएं और घरेलू नल कनेक्शन में प्रगति लाएं। प्रगतिरत अपूर्ण टंकियों का कार्य शीघ्र पूर्ण कराएं। जल जीवन मिशन के तहत पूर्ण नलजल योजनाओं में निर्माण एजेंसी द्वारा पाइपलाइन बिछाने के लिए खोदी गयी सड़कों की मरम्मत तत्काल करायें।
समग्र पोर्टल पर ई-केवाईसी
बैठक में कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने सभी जनपद सीईओ तथा सीएमओ को निर्देश दिए की समग्र पोर्टल पर ईकेवाईसी के कार्य में गति लाएं। उन्होंने कहा कि शासकीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए समग्र पोर्टल पर ईकेवाईसी आवश्यक है। ईकेवाईसी कार्य योजना बनाकर प्राथमिकता से करें। उन्होंने कहा कि सुबह एवं शाम को कैंप लगाकर ई-केवाईसी के कार्य जल्द पूरा करना सुनिश्चित करें।
0 Comments