सीहोर, 27 मई, 2025 शासन के निर्देशानुसार सीहोर जिले में 29 मई से 12 जून तक “विकसित कृषि संकल्प अभियान” चलाया जायेगा। इस अभियान के दौरान कृषकों को केन्द्र एवं राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं, कृषि वैज्ञानिकों द्वारा बनाई गई नवीन कृषि तकनीकों एवं नवाचारों की जानकारी दी जायेगी। किसानों को जानकारी देने के लिये कृषि विज्ञान केन्द्र, आइसीएआर एवं अन्य संस्थाओं के कृषि वैज्ञानिक, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन, कृषि अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी एवं प्रगतिशील किसान गाँव-गाँव भ्रमण करेंगे और किसानों को जानकारी प्रदान करेंगे। अभियान के सबंध में मुख्य सचिव ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित सभी जिला कलेक्टर्स एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सीहोर कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष से कलेक्टर श्री बालागुरू के., एसपी श्री दीपक कुमार शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन, संयुक्त कलेक्टर श्री नितिन टाले, डीडीए श्री केके पांडे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री केके पांडे को इस अभियान को सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित कर अधिकाधिक किसानों को लाभान्वित कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि अभियान के क्रियान्वयन के लिये कृषि विज्ञान केन्द्र व संबद्ध विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों से समन्वय कर ग्राम पंचायत वार कार्यक्रमों का निर्धारण करें। इसके साथ ही कृषि आधारित योजनाओं व कार्यक्रमों की वीडियो क्लिपिंग तैयार कर अभियान के दौरान किसानों को दिखाई जाएं। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि अभियान के दौरान किसानों को खरीफ मौसम में उगाई जाने वाली फसलों से संबंधित आधुनिक, उन्नत तकनीक व कृषि योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी जाए। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि अभियान के दौरान प्राकृतिक खेती व फसल विविधीकरण को बढ़ावा देने के प्रयास भी प्रमुखता से किये जाए।
उल्लेखनीय है कि अभियान के दौरान कृषि ड्रोन प्रौद्योगिकी का प्रदर्शन, धान की सीधी बुवाई पद्धति व सोयाबीन फसल में मशीनीकरण इत्यादि के बारे में किसानों को जानकारी दी जायेगी। इसके साथ ही विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड में सुझाई गईं विभिन्न फसलों के चयन व संतुलित उर्वरक के उपयोग के लिये भी जागरूक किया जायेगा तथा इस दौरान किसानों से फीडबैक भी लिया जायेगा।
0 Comments