सीहोर, 30 मई, 2025 जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन ने 31 मई को भोपाल में आयोजित होने वाले लोकमाता अहिल्याबाई महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन के लिए सीहोर कलेक्ट्रेट में बनाए गए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन ने 31 मई को भोपाल में आयोजित वाले महासम्मेलन में जिले की लाड़ली बहनों, स्व सहायता समूह की दीदियों के में शामिल होने के संबंध मे अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली और सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि कार्यक्रम के दौरान कंट्रोल रूम से सभी गतिविधियों की निरंतर मॉनिटरिंग की जाए। इसके साथ ही संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि महासम्मेलन में शामिल होने वाली जिले की लाड़ली बहनों एवं स्वसहायता समूह की दीदियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को परिवहन, भोजन, पेयजल सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि कार्यक्रम के लिए जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है वे अपनी दायित्वों का पूरी गंभीरता से निर्वहन करें।
उल्लेखनीय है कि 31 मई 2025 को भोपाल स्थित जम्बूरी मैदान में लोकमाता देवी अहिल्याबाई महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस महासम्मेलन में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शामिल होंगे।
0 Comments