ईजीपीएफ कें संबंध में अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

 




सीहोर, 26 मई, 2025    कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ई-दक्ष केंद्र में ईजीपीएफ के संबंध जिले के सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों का बैचवार प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में सामान्य भविष्य निधि के ऑनलाईन आवेदन की कार्यप्रणाली एवं आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले दस्तावेजों को स्पष्ट एवं सुपाठ्य रूप से स्कैन कर अपलोड करने की अनिवार्यता के बारे में विस्तार के जानकारी दी गई । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला कोषालय की वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्रीमती नेहा सिंघई, सहायक कोषालय अधिकारी श्री अनिल पाटीदार, श्री सुधीर खापरे एवं श्री अनुरोध ढोके द्वारा अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।

   उल्लेखनीय है कि शासन के निर्देशानुसार कोषालय सॉफ्टवेयर आईएफएमआईएस में नई दूरदर्शी पहल करते हुए नवीन थीम पर आधारित नवीन कार्यक्रम आरंभ किए जा रहे हैं। नवीन कार्यक्रम के अनुसार सामान्य भविष्य निधि (ईजीपीएफ) की अंतिम भुगतान प्रक्रिया 01 जून 2025 से पूर्णता ऑनलाइन स्वरूप में लागू की जाने वाली है।

Post a Comment

0 Comments