सीहोर। स्थानीय शास. आवासीय खेलकूद संस्थान सीहोर के अंशुल मण्डलोई एवं दक्ष प्रजापति का चयन सातवी नेशनल बाक्सिंग चैंपियनशिप के लिये किया गया है उल्लेखनीय है कि दिनांक 21.04.2025 से 27.04.2025 तक नोएडा उत्तरप्रदेश में यह चेंपियनशिप आयोजित होने जा रही है, दोनो बाक्सर ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में क्रमश: +70 व +80 केजी वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर चैंपियनशिप के लिये क्वालीफाई किया है।
खिलाड़ी छात्रो के चयन पर जिला शिक्षा अधिकारी संजय तोमर, सहायक सुश्री सलोनी शर्मा, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सुश्री दीपा कीर, संस्था प्राचार्य आलोक शर्मा, खेल प्रभारी अताउल्ला खान, जिला क्रीड़ा अधिकारी बृजेश शर्मा, बाक्सिंग कोच अंकित गुप्ता, खेल शिक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, महेन्द्र बाथम, संजय कर्मा, प्रभात मेवाड़ा, लोकेश परमार दीपक वैष्णव मंजू
प्रजापति, तथा संस्था के समस्त स्टॉफ ने प्रशंसा व्यक्ति करने हुये हार्दिक शुभकामनाएं दी है।
0 Comments