सीहोर, 26 अप्रैल, 2025 कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों सहित सभी संबंधित अधिकारियों को वर्तमान राजस्व वर्ष के लिए सभी राजस्व लक्ष्यों की प्राप्ति एवं सभी राजस्व प्रकरणों के संतुष्टिपूर्ण निराकरण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने निर्देश दिए हैं कि राजस्व प्रकरणों के निराकरण मे सतत तेजी रखी जाये। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि मई माह में सभी राजस्व अधिकारी 45 प्रतिशत राजस्व प्रकरणों का निराकरण करें तथा आगामी माह का लक्ष्य निर्धारित कर निराकरण करें। इसके साथ ही राजस्व वसूली कार्यो मे मासिक लक्ष्य निर्धारित करें एवं राजस्व वसूली के कार्य में सतत प्रगति करें। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि नामान्तरण, बटवारा, सीमाकंन एवं अभिलेख दुरुस्ती के प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा राज्य स्तर से की जाती है, इसलिए इन मदों के प्रकरणो का निराकरण 90 से 95 प्रतिशत रखा जायें। जिले मे सीमाकंन के अत्यधिक प्रकरण लंबित है इन्हे मई माह में पूर्ण करें।
कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने निर्देश दिए हैं कि अग्नि दुर्घटना से फसल क्षति, पशुहानि, मकान हानि के प्रकरणो मे जल्द से जल्द राहत राशि का वितरण करें। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सभी राजस्व अधिकारी 30 अप्रैल 2025 तक स्वयं के न्यायालय का निरीक्षण करे। इसके साथ ही मई माह में डिप्टी कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर द्वारा तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों के न्यायालयों के निरीक्षण किए जाएंगे तथा अनुविभागीय अधिकारियो के न्यायालयों का निरीक्षण अपर कलेक्टर द्वारा किया जाएगा।
0 Comments