सीहोर। जहां एक तरफ अमलाहा पुलिस प्रशासन पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में चौकी प्रभारी चिनमय मिश्रा जी एवं सब इंस्पेक्टर शिव चरन सिंह परमार द्वारा अपराधो पर अंकुश लगाने के लिए सराहनीय कार्य किया जा रहा है, तो वही डी.बी.सी.पी.एल.फोर लेन सी एस आर प्रशासन के साथ मिल कर समाज को सडक़ दुर्घटना एवं गर्मी से रक्षा के लिए अमलाहा टोल प्लाजा पर फोर लेन से गुजरने वाले वाहन चालकों को गर्मी से राहत के लिए ग्लुकोज पीला कर सडक़ सुरक्षा तथा यातायात नियम पालन करने के लिए जागरूक कर रही है। डी बी सी पी एल सी एस आर प्रवक्ता ने बताया कि आज डीबीसीपीएल प्रशासन द्वारा सडक़ सुरक्षा अभियान सी एस आर के तहद चौकी प्रभारी चिनमय मिश्रा जी एवं सब इंस्पेक्टर शिव चरन सिंह परमार जी के साथ मिल कर चलाया जा रहा है, जिसमे वाहन चालकों को गर्मी से रक्षा हेतु ग्लुकोज पीला कर, मोटर साईकिल के पिछे रेडियाम स्टीकर लगाया, यातायात नियम पर्चे , स्टीकर एवं सुरक्षा बैचेज वितरित किए गए। अभियान के तहत वाहन चालकों से यातायात नियम पालन की सपथ लिया गया ताकि आम जन नियम न पालन करने के दुष्परिणाम से अवगत हो तथा हेलमेट, गतिसीमा, चौराहा पर सावधानी आदी नियमों को समझे। श्रीमान चौकी प्रभारी चिनमय मिश्रा जी ने उपस्थित सभी वाहन चालकों को संदेश दिया कि सडक़ पर मोटर साईकिल चलाते समय सिर पर यदि हेलमेट है तो ही आप सुरक्षित है, आप का परिवार सुरक्षित है और आप अपने परिवार के भविष्य सुनिश्चित करने में योगदान दे पवोगे, इसलिए यातायात नियमों को माने एवं हेलमेट लगाए। डी बी सी पी एल प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन संयुक्त रूप से अनाधिकृत ऐप्रोच रोड बन्द करना, डिवाइडर एवं रोड सीमा कलर करना, क्रॉस बेरियर तथा पूलियावो पर जगह जगह रेडियम पट्टी लगाने के साथ चौराहो पर आवागमन पारदर्शिता के लिए झाडिय़ों की कटाई आदि कई सराहनीय कार्य कर रही है । सडक़ मेंटेनेंस प्रबंधक पियुष सिंह एवं रवि पवार ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्षा ऋतु के दौरान यातायात को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी आवश्यक मेंटेनेंस कार्य युद्धस्तर पर चल रहे हैं। पुल और पुलियों की सफाई का काम भी प्रारंभ कर दिया गया है, ताकि बरसात से पूर्व सभी कार्य पूर्ण किए जा सकें और सडक़ पर जलभराव जैसी स्थिति न उत्पन्न हो। निगम का लक्ष्य है कि आगामी मानसून में मार्ग पर यात्रियों को सुरक्षित और सुगम सफर का अनुभव करना है । इस मौके पर डीबीसीपी एल सी एस आर टीम, टोल प्लाजा मैनेजर नीरज तिवारी ( स्टालवर्ट), पुलिस बल एवं कई सम्माननीय उपस्थित थे।
0 Comments