राष्ट्रीय साधारण सभा हुई सम्‍पन्‍न संगठन को मिला सर्वोत्‍तम नेतृत्‍व देश भर के कार्यकर्ताओं ने दुहराया ग्राहक शोषण से मुक्ति का संकल्‍प

 


ग्राहक हित संरक्षण के माध्‍यम के लिए कार्यरत अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, ग्राहक जागरण, प्रबोधन और मागर्दशन के माध्‍यम से सन 1974 से प्रयत्‍नशील है। प्रति वर्ष की भांति संगठन की राष्ट्रीय साधारण सभा इस वर्ष उत्‍तरप्रदेश के बाराबंकी में स्थित टीआरसी कॉलेज में दिनांक 12, 13 व 14 अप्रैल को संपन्‍न हुई। इसमें अखिल देश के प्रांत स्‍तर के प्रमुख कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की। मध्‍यक्षेत्र के चारों प्रांतों यथा मालवा, मध्‍यभारत, महाकोशल व छत्‍तीसगढ से भी कार्यकर्ता सम्मिलत हुए।

राष्ट्रीय साधारण सभा में आगामी 3 वर्षों के लिए राष्ट्रीय कार्यकारिणी का निर्वाचन सम्‍पन्‍न हुआ व क्षेत्रीय दायित्‍वों की घोषणा की गई। मध्‍यभारत प्रांत की सहभागिता राष्ट्रीय कार्यकारिणी में बढी है। विशेष रूप से पूर्व न्‍यायधीश माननीय अशोक पाण्‍डेय जी (भोपाल) और माननीय श्रीमती आशा सिंह (ग्‍वालियर) को राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष के रूप में निर्वाचित किया गया व श्रीमती दीपलक्ष्‍मी धामनकर (इंंदौर) को सहमहिला प्रमुख, श्रीमती अनिला जगत (इंंदौर) को विशेष आंमत्रित सदस्‍य तथा श्री रविकांत जयसवाल (रायपुर) को कार्यकारिणी सदस्‍य बनाया गया। श्री अलंकार वशिष्‍ठ (गुना) को मध्‍यक्षेत्र संगठन मंत्री और श्री अजीत पाटिल (बुरहानपुर) को मध्‍यक्षेत्र सहसंगठन मंत्री के मनोनयन से उत्‍तम नेतृत्‍व के रूप में कार्यकर्ताओं नई उर्जा प्राप्‍त हुई।


Post a Comment

0 Comments