पी.एच.ई. विभाग ने ग्राम खामलिया में दो नलकूप खनन किये दोनो में मिला भरपूर पानी समाजसेवी एम.एस.मेवाडा की मेहनत लाई रंग बोर से भरपूर पानी निकलते ही जनता ने श्री रामजी एवं पवन पुत्र हनुमान जी की जय-जयकार भोपाल से विभाग के अधिकारी पहुचे ग्राम खामलिया अधिकांश ग्रामों के हैण्डपम्पों में बढाये गये पाईप एवं वोरवेल में डाले गये टयूबवेल पम्प ग्राम की जनता मनाई खुशी मुख्यमंत्री व मंत्री, मुख्य सचिव एवं प्रमुख सचिव पी.एच.ई. विभाग एवं कलेक्टर सीहोर के अधिकारियों का दिया धन्यवाद

 



सीहोर जिले के ग्राम खामलिया में जल संकट को लेकर विगत दिनों किसान व समाजसेवी एम.एस.मेवाडा के नित्त्ृव में ग्रामवासियों ने ग्राम में हुये जल संकट को लेकर मा. मुख्य मंत्री कार्यालय एवं मुख्य सचिव, पी.एच.ई. मंत्री व सीहोर के प्रभारी मंत्री को ज्ञापन देकर ग्राम में उत्तपन्न जल संकट को लेकर शीध्र नलकूप खनन कार्य कराये जाने की मांग की गई थी। जिसको कई समाचार पत्रों ने इलेक्ट्रानिक मिडिया एवं सोशल मिडिया ने खबर को प्रमुखता से उठाया था। जिस पर मुख्य मंत्री जी कार्यालय एवं मुख्य सचिव कार्यालय प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग वल्ल्भव भवन द्वारा कलेक्टर सीहोर को ग्राम खामलिया में जल संकट दूर करने के निर्देश दिये गये थे। जिस पर पी.एच.ई. विभाग सीहोर एवं मैकेनिकल विभाग सीहोर द्वारा बोर मशीन ग्राम में भेजकर दो नलकूप खनन कराये गये। जिसमें हनुमान मंदिर के पास 100 फिट पर पर्याप्त पानी प्राप्त हुआ है। दूसरा नलकूप खनन राम मंदिर के पीछे किया गया जिसमें 100 फिट पर पानी प्राप्त हुआ था। साथ ही 300 फिट पर अर्थात भरपूर पानी प्राप्त हुआ जिसकी खूशी में ग्रामीण जनता झूम उठी, श्री रामजी एवं पवन पुत्र हनुमान जी की जय-जयकार साथ ही किसान व समाजसेवी एम.एस.मेवाडा के नित्तृव में मा0. मुख्यमंत्री जी डाॅ मोहन यादव जी, केन्द्रीय कृषिमंत्री मा. शिवराज सिंह चैहान जी , पी.एच.ई मंत्री मासम्पतिया उइके एवं सीहोर जिले की प्रभारी मंत्री मा. कृष्णा गौर का जोरदार धन्यवाद किया, साथ ही मध्यप्रदेश शासन के मुख्य सचिव मा. अनुराग जैन सहाब, प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग, प्रमुख अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग, कलेक्टर सहाब, पी.एच.ई.विभाग सिविल एवं मैकेनिकल विभाग का जोरदार धन्यवाद किया।

विगत तीन दिन से भोपाल से लेकर सीहोर तक के प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारी द्वारा गा्रम में लगातार पहुच कर पेयजल संकट को दूर करने हेतु प्रयास किये गये। ग्राम खामलिया के कई हैण्डपम्पों में बढाये गये पाईप एवं वोरवेल में डाले गये टयूबवेल पम्प से भरपूर चल रहा है पानी ग्राम की जनता को भरपूर मिल रहा है पानी इस मैके पर श्री सुनील चतुर्वेदी अधीक्षण यंत्री भोपाल एवं सहायक यंत्री श्री एन.आर अहिरवार सहायक यंत्री सीहोर, श्री रवि कजालिया उपयंत्री, श्री सिद्वनाथ मालवीय उपयंत्री एवं जनपद पंचायत सीहोर के उपयंत्री, पटवारी श्री गिरधावर, पी.एच.ई. मैकेनिकल के अधिकारियों ने मिलकर विगत तीन दिनों तक मौके पर ग्राम खामलिया मे युद्व स्तर से लगे रहे।


Post a Comment

0 Comments