सीहोर। कसेरा ताम्रकार ठठेरा समाज की प्रतिनधित्व सामाजिक राष्ट्रीय संघठन अखिल भारतीय हैहयवंशीय क्षत्रिय केंद्रीय संचालन समीति देहली की साधारण सभा की दिल्ली मे आयोजित बैठक मे सीहोर $के अधिवक्ता रामनारायण ताम्रकार हैहयवंशी चुनाव प्रक्रिया मे पुन: राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित हुए।
अखिल भारतीय हैहय वंशीय क्षत्रिय केंद्रीय संचालन समिति ताम्रकार, कसेरा, ठठेरा, कंसारा टमटा, कसारा आदि नाम से जाने वाली जातियों का 106 साल पुराना राष्ट्रीय संघठन है जिसका मुख्यालय दिल्ली है. हर 3 साल में केंद्रीय संचालन समिति के चुनाव होते हैं वर्तमान में सीहोर के रामनारायण ताम्रकार ही राष्ट्रीय अध्यक्ष थे. 27 अप्रैल को दिल्ली में एक दिवसीय महासभा का आयोजन किया गया था जिसमें मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार दिल्ली के अलावा अन्य राज्यों के प्रतिनिधि शामिल हुए चुनाव प्रक्रिया एक महा पहले से प्रारंभ की गई थी 20 अप्रैल तक नॉमिनेशन जमा होने थे 27 अप्रैल को मतदान निश्चित था राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए दो नामांकन प्रस्तुत हुए थे दोनों प्रत्याशियों ने अपनी कार्य योजना प्रस्तुत प्रतिनिधियों से बातचीत के बाद साधरण सभा ने हर्ष ध्वनि से सीहोर के राम नारायण ताम्रकार हैहयवंशी को 3 साल के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया. साधारण सभा की अध्यक्षता संरक्षक आरबी प्रसाद ने की. सभी पदाधिकारी ने नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनारायण ताम्रकार का पुष्प मालाओ से स्वागत किया निर्वाचित अध्यक्ष रामनारायण ताम्रकार ने अपनी कार्य योजना प्रस्तुत की. आरंभ में भगवान श्री राजराजेश्वर की पूजन अर्चना के साथ आरती की गई इसके अलावा कश्मीर में हुए नरसंहार की निंदा करते हुए मृतकों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए 1 साल की अवधि में जो हैहयवंशी बन्धुओ का निधन हुआ उनको भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई. बैठक में मध्य प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष मध्य प्रदेश के पूर्व निगम उपाध्यक्ष देवेंद्र वर्मा नंदा वर्मा जबलपुर श्यामलाल कसेरा इंदौर ब्रजेन्द हैह्यवंशी कानपुर. केशवनाथ इलाहबाद. अशोक कसेरा बनारस संरक्षक आरबी प्रसाद, नवनियुक्त संयोजक विजय वर्मा हैह्यवंशी, निर्वाचन अधिकारी $केके वर्मा अतुल वर्मा मनोज जसाठी जबलपुर,अन्य वक्ताओं ने अपने विचार रखें. माखन नगर बाबई से आई श्रीमती कीर्ति वर्मा राष्ट्रीय कवि ने भगवान श्री राजराजेश्वर एवं समाज की शाहिद मनवाती देवी पर अपना रचना पाठ किया. 8 मार्च महिला दिवस पर घोषित राष्ट्रीय महिला संगठन की पदाधिकारी को नियुक्ति पत्र सोपे गए इस अवसर पर समाज की अनेक लोगों को सम्मानित भी किया गया. ताम्रकार 29 अप्रैल $को सुबह सीहोर पहुचेगे.
0 Comments