सीहोर। ग्राम शाहपुर कवडिय़ा में सृजन साहित्य परिषद के बैनर तले कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें अध्यक्षता गांव के वरिष्ठ नागरिक नंद किशोर परमार ने की एवं विशेष अतिथि कवि हीरालाल जायसवाल अनाड़ी व श्यामलाल परमार रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। सरस्वती वंदना कवि जोरावर सिंह ने प्रस्तुत की। कवि सम्मेलन का संचालन अखिल भारतीय साहित्य परिषद के जिला अध्यक्ष डॉ. विजेंद्र जायसवाल ने किया। अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंटकर कार्यक्रम के आयोजक राम सिंह परमार एवं लक्ष्मण सिंह चौकसे ने किया। इस अवसर पर कवि विनोद पंसारी की पुस्तक दिल चाहता है पुस्तक का विमोचन अतिथियों के कर कमलो से संपन्न हुआ। इस अवसर पर गांव के सैकड़ो श्रोता कवि सम्मेलन में उपस्थित रहे। कवि सम्मेलन में अपनी प्रस्तुति देने वाले कवियों में द्वारका बांसुरिया, विनोद पंसारी, हीरालाल शर्मा ,हीरालाल जायसवाल अनाड़ी, जोरावर सिंह, रामसिंह परमार, लक्ष्मण सिंह चौकसे, डॉ. विजेंद्र जायसवाल, ठाकुर प्रसाद, जयंत ठाकुर, प्रदीप परमार आदि मुख्य रूप से रहे । अंत में कार्यक्रम का आभार राम सिंह परमार ने माना।
0 Comments