पीएचई विभाग के प्रमुख सचिव श्री नरहरि ने की जल जीवन मिशन कार्यों की समीक्षा पेयजल समस्या की शिकायत प्राप्त होने पर तुरंत निराकरण करें - प्रमुख सचिव श्री नरहरि



सीहोर, 18, अप्रैल 2025  लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख सचिव श्री पी नरहरि की अध्यक्षता में सीहोर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री बालागुरू के., जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

    बैठक में प्रमुख सचिव श्री पी नरहरि ने जिले में चल रहे नल जल योजनाओं के कार्यों कि विकासखण्डवार विस्तृत समीक्षा की। बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी ग्राम में पेयजल समस्या की शिकायत प्राप्त होने पर समस्या का तुरन्त निराकरण किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद एवं पीएचई के अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों में निरन्तर भ्रमण करें और पेयजल समस्या निर्मित होने के पहले ही उचित कार्यवाही करे। बैठक में मुख्य अभियन्ता श्री आर. के. हिरोडिया, सभी जनपद सीईओ, जल निगम एवं पीएचई के अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments