सीहोर, 30 अप्रैल, 2025 जिले में ग्रीष्मकाल के दौरान तापमान औसत से अधिक होने की संभावना है। इसके कारण अधिकांश भागों में लू (तापघात) की स्थिति निर्मित हो सकती है। जिले में संभावित लू के प्रकोप को गंभीरता से लेते हुए इससे होने वाली क्षति को कम करने के लिए जिला स्तर पर जन समुदाय को लू (तापघात) के प्रकोप से बचाव के लिए आवश्यक सुझाव तथा निर्देश जारी किये गये है। इस संबध में सीएमएचओ डॉ सुधीर डेहरिया ने लू से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की है तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं स्वास्थ्य संस्थाओं को निर्देश दिए हैं।
जारी निर्देशानुसार जिले की सभी स्वास्थ्य संस्थाओं को निर्देश दिए गए हैं कि लू के प्रबंधन के सभी उपाय करने के निर्देश दिए गए हैं। बाह्य रोगी कक्ष में बैठने की उचित व्यवस्था के साथ ही ठंडे जल की व्यवस्था सुनिश्चित किया करने के लिए कहा गया है। प्रत्येक चिकित्सालय एवं उप जिला चिकित्सालय 05 बिस्तरीय तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 02 बिस्तर इन मरीजों के लिए आरक्षित किया करने के निर्देश दिए गए हैं।
लू से बचाव के उपाय
लू से बचाव के लिए ठंडे पानी और कूलर की सहायता से शरीर का तापमान नियंत्रित करें। ढीले सूती कपड़े पहने। प्रभाव को कम करने के लिए विशेष प्रकार के सनस्क्रीन लोशन का प्रयोग करें। जितना संभव हो सके त्वचा को साफ और शुष्क बना कर रखें, इससे संक्रमण की संभावना कम होती है। घर से बाहर जाते समय पीने का पानी साथ में लेकर जाए। अगर तेज धूप में थे तो एकदम से ठंडा पानी नहीं पीना चाहिए।
0 Comments