गायत्री महायज्ञ की पूर्णाहुति में राय परिवार ने दिया 5 लाख रु का अंशदान

 



सीहोर। गायत्री शक्तिपीठ के द्वारा आयोजित 108 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ में बुधवार को वरिष्ठ समाज सेवी अखिलेश राय और समाज सेवी श्रीमती अरुणा सुदेश राय की विशेष उपस्थिति में श्रद्धा भाव उल्लास के साथ पूर्णाहुति संपन्न हुआ। गायत्री शक्तिपीठ के द्वारा आयोजित इस महा आयोजन में शहर के प्रतिष्ठित राय परिवार के द्वारा ₹5 लाख रुपए का प्रेरणादाय अंशदान किया गया।


 श्रद्धा और उल्लास के महा आयोजन में वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय एवं समाजसेवी श्रीमती अरुणा सुदेश राय ने भाग लेकर गायत्री परिवार, समाज एवं राष्ट्र की उन्नति की कामना करते हुए विधिवत गायत्री महायज्ञ में आहुति प्रदान कर अपने जनहित कर्तव्य को पूर्ण किया।


शहर के प्रतिष्ठित राय परिवार ने महायज्ञ में अंशदान स्वरूप 5 लाख रुपये की राशि समर्पित करने की घोषणा कर एक अनुकरणीय पहल कर धार्मिक कार्यों में दान के लिए आम जनों को प्रेरित किया। शहर में प्रतिष्ठित राय परिवार समाज सेवा एवं आध्यात्मिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है। पूर्णाहुति में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से गायत्री मंत्र के साथ आहुतियाँ अर्पित कीं, जिससे वातावरण में आध्यात्मिक ऊर्जा शक्ति का संचार हुआ।


Post a Comment

0 Comments