प्रधानमंत्री आवास योजना से कोई भी हितग्राही ना रहे वंचित सभी का सर्वेे कराकर दिया जाये आवास योजना का लाभ समय रहते उचित निर्णय नही लिया गया तो कांग्रेस जनहित में करेगी आंदोलन -विवेक राठौर



सीहोर। गुरूवार, 24 अप्रैल को कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती व नेता प्रतिपक्ष पार्षद विवेक राठौर के नेतृत्व में कांग्रेस पार्षद दल द्वारा नगर पालिका अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। विवेक राठौर ने ज्ञापन का वाचन करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत 2.0 के आवेदन जो ऑनलाइन मांगे गए थे, उनके सर्वे का कार्य प्रारंभ किया गया है। परंतु देखने में आया है कि कुल प्राप्त आवेदनों में से कुछ ही आवेदनों का सर्वे कराया जा रहा है। जिसमें सभी पार्षदों को आधी-अधुरी सुचि दी जा रही है। जबकि विगत 2-3 वर्षों से नगर के कई नागरिक आवास योजना का लाभ हेतु चक्कर काट रहें हैं परन्तु उन्हें योजना की गाईड लाईन का बहाना देकर शेष हितग्राहियों के आवेदनों का सर्वे नहीं कराया जा रहा है, जो न्यायोचित नही है। मांग की गई है कि सभी ऑनलाईन हितग्राहियों का सर्वे आवश्यक रूप से कराया जाए। ताकि सभी पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ मिल सके। केवल कुछ लोगों का सर्वे करा कर शेष हितग्राहियों वंचित रखा जाना नियम विरूद्ध है, यदि समय रहते शासन/प्रशासन द्वारा इस संदर्भ में शीघ्र कोई निर्णय नहीं लिया गया और सभी पात्रहितग्राहियों को आवास योजना का लाभ नही दिलाया गया तो कांग्रेस पार्टी जनहित में वंचित हितग्राहियों के साथ आंदोलन करने पर बाध्य होगी। ज्ञापन सौंपकर मांग करने वालों में प्रमुख रूप से पार्षद घनश्याम यादव, सुदीप व्यास, आशीष गेहलोत, मजीद अंसारी, हसीन कुरैशी, इरफान लाला, मुस्तफा अंजुम आदि शामिल हैं


Post a Comment

0 Comments