सीहोर। शहर के बीएसआई मैदान पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में मंगलवार से जूनियर प्रीमियर लीग क्रिकेट ट्राफी का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अतुल तिवारी और ट्राफी के सचिव वीरु वर्मा ने शुभारंभ किया। पहले दिन दो मैच खेले गए थे। इसमें पहला मैच कृष्णा ब्लास्टर-साइबेरिया पैंथर के मध्य खेला गया। जिसमें कृष्णा ब्लास्टर ने एक तरफा मुकाबले में पैंथर को 61 रन के अंतर से हराया। वहीं दूसरा मुकाबला सीहोर सुपर किंग और काका लायंस के मध्य हुआ था। जिसमें सीहोर सुपर किंग ने यह मैच 6 रन से जीता।
पहले मैच में कृष्णा ब्लास्टर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट पर 155 रन बनाए थे। इसमें हिमांशु चंद्रवंशी ने 17 रन, विलाल ने 12 रन, अंशुल सोनी ने 78 रन, अंशुल राठौर ने 28 रन की पारी खेली। इधर साइबेरिया पैंथर की ओर से गेंदबाजी करते हुए केशवादित्य गोहिया ने 2 विकेट और गौरव मेवाड़ा ने 1 विकेट हासिल किया। लक्ष्य की पीछा करने उतरी पैंथर की पूरी टीम 18.2 ओवर में 10 विकेट खोकर 94 रन ही बनाए थे। इसमें वीर गावा ने 30 रन की पारी खेली।
सीहोर सुपर किंग 6 रन से विजय
डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि दूसरा मैच सीहोर सुपर किंग और काका लायंस के मध्य रोमांचक रहा। इस मैच में किंग ने काका लायंस को 6 रन से हराया था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते सीहोर सुपर किंग ने 7 विकेट खोकर 172 रन बनाए थे। इसमें सक्षम ने 63 रन, उर्स भारती ने 27 रन, इशान ने 44 रन और नमन ने 11 रन की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी काका लायंस की टीम निर्धारित 20 ओवर में 166 रन ही बना सकी। इसमें दिपेश सेन ने 112 रन की शतकीय पारी खेली। उक्त ट्राफी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष विधायक सुदेश राय के सहयोग से कराई जा रही है। टीम के आनर के रूप में वीरु वर्मा, सुनील जलोदिया, महेन्द्र शर्मा और राकेश अग्रवाल शामिल है। प्रतियोगिता में चार टीमों को शामिल किया गया है। आगामी मुकाबला 27 मार्च को खेला जाएगा।
0 Comments