सीहोर। पेंशन्र्स वेलफेयर एसोसिएशन जिला सीहोर के तत्वाधान में पेशंनर्स वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष गणेश कुमार माथुर के नेतृत्व में विभिन्न मांगो के संबंध में ज्ञापन कलेक्टर सीहोर और जिला शिक्षा अधिकारी सीहोर को देकर त्वरित कार्यवाही की मांग की है। जिसमें बताया गया कि सेवानिवृत अधिकारी कर्मचारी पूरा जीवन शासन की सेवा करते है, उनके स्वत्वों के लिए कार्यालयों में चक्कर लगाते है, चिंता का विषय है कि सेवा निवृत अधिकारी कर्मचारियों का 300 दिवस अवकाश नगदीकरण नही किया जा रहा हैं, दिनांक 1 जुलाई 2023 के पूर्व सेवानिवृत अधिकारी-कर्मचारियों को चतुर्थ समयमान वेतनमान का लाभ नही दिया गया। इस हेतु कलेक्टर सीहोर के माध्यम से शासन को मांग प्रेषित की गया है। दिनांक 30 जून और 31 दिसम्बर को सेवा निवृत कर्मचारियों को एक वेतनवृद्धी का लाभ नही दिया जा रहा, जबकि शासन से आदेश हो चुके। केन्द्र सरकार द्वारा महंगाई राहत दिए जाने की तिथि से मंहगाई राहत दी जाए, कोरोन काल में राकी गई महंगाई राहत प्रदान की जावें। मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ विभाजन के समय बनाई गई धारा 49 निरस्त करें, दोनो राज्यों को परसपर सहमति ना होने से समय पर मंहगाई राहत नहीं मिलती है।
कलेक्टर श्री बालागुरू और संजय सिंह तोमर जिला शिक्षा अधिकारी ने समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। शासन स्तर की मांगों के निराकरण हेतु उचित माध्यम से भेजा जावेगा।
पेशंनर्स वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष गणेश कुमार माथुर के नेतृत्व में सेकड़ों सेवा निवृत अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित हुए। इस अवसर पर दिनेश चन्द्र बाहेती, नारायणसिंह ठाकुर, राकेशसिंह ठाकुर, मनोहर श्रीवास्तव तहसील शाखा अध्यक्ष, कैलाशचन्द्र भावसार, अभय जैन, हरिनारायण वर्मा, शिखरचंद जैन, गिरधारीलाल चैधरी, सुश्री अरूणा पारे, ज्योति प्रभा श्रीवास्तव, आर.डी.मालवीय, हरिनारायण दाउ, अरूण व्यास, सैयद युनूस अली, देवकरण वर्मा, जगदीश चन्द्र शर्मा, नारायण प्रसाद उपाध्याय, बलवंतसिंह बगाना, चरणलाल वैध, मोहन जायसवाल आदि उपस्थित रहे।


0 Comments