नगर पालिका की निगरानी टीम ने की कार्रवाई

 




सीहोर। शहर की प्यास बुझाने वाले जमुनिया डैम, काहिरी डैम, भगवान पुरा से इन दिनों किसान जम कर पानी उलीच रहे हैं। हालात यह हैं कि सभी जलाशय में पानी का स्तर तेजी से कम हो रहा है। वहीं नगर पालिका की निगरानी टीम कार्रवाई कर रही है। इसके लिए नगर पालिका सीएमओ भूपेन्द्र दीक्षित ने बोटिंग के माध्यम से पानी का इस्तेमाल करने वालों पर कार्रवाई भी शुरू। बुधवार को नगर पालिका के उपयंत्री वैभव लोवनिया और तिलक वर्मा आदि ने 10 हार्स पावर की मोटर जप्त करने की कार्रवाई की है।

शहर में हर साल पानी की सप्लाई के लिए तीन तालाब जमुनिया, भगवानपुरा और काहिरी बांध में पानी आरक्षति किया जाता है। लोग तालाब में मोटर पंप लगाकर पानी ले रहे हैं। समय रहते यदि पानी की चोरी पर रोक नहीं लगी तो गर्मी के दिनों में जलसंकट हो सकता है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। शहर में पेयजल के लिए आरक्षति तालाबों के पानी की चोरी रोकने के लिए नपा हर साल पानी की चोरी रोकने के लिए एक टीम का गठन करती है। इस बार भी नपा ने तालाबों से पानी की चोरी रोकने के लिए टीम का गठन किया है। जिससे अच्छे परिणाम सामने आ रहे है। लोगों को भी इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है। नपा के निगरानी अमले का कहना है कि वह अपनी ओर से कार्रवाई कर रहे है, इसके अलावा क्षेत्रवासी भी हमारा सहयोग करें जिससे पानी की चोरी को रोका जा सके। 


Post a Comment

0 Comments