पीएमश्री कॉलेज में तीन दिवसीय वार्षिक स्नेह सम्मेलन आयोजित




सीहोर, 12 मार्च, 2025   सीहोर स्थित प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस में तीन दिवसीय वार्षिक स्नेह सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। इस दौरान उत्कृष्ट प्रस्तु‍तियां देने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को बताया गया कि यह मंच विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा के द्वारा भविष्य में अपना करियर चुनने का अवसर भी प्रदान करता है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों में बहुमुखी प्रतिभा का विकास होता है। कार्यक्रम में श्री अखिलेश राय, श्री सुदीप प्रजापति, श्री जागेश्वर पटले, प्राचार्य श्री रोहितांश कुमार शर्मा, कार्यक्रम संयोजक डॉ तृप्ता झा सहित कॉलेज के शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments