सीहोर। राष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्र निर्माण और नव चेतना की संवाहिका है। एनएसएस स्वयं सेवकों को बाह्य रूप से तो मजबूत करता ही है अपितु आंतरिक रूप से भी मजबूती प्रदान करता हैं। प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज सीहोर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के समापन अवसर पर यह बात मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रमेश तिवारी ने कही।
श्री तिवारी ने स्वयं सेवकों द्वारा एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर में स्वयं सेवकों द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। राष्ट्रीय स्वयं सेवकों ने अपनी कई गतिविधियों जैसे अभिभाषण, नुक्कड़ नाटक, और सांस्कृतिक व गीत संगीत आदि से मंच में विराजमान सभी अतिथियों को प्रभावित किया। जिससे प्रभावित होकर प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज सीहोर चंद्रशेखर आजाद स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रोहिताश्व कुमार शर्मा द्वारा स्वयं सेवकों का उत्साहवर्धन कर राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी स्वयं सेवकों को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर विशेष रूप से मौजूद डॉ उर्मिला रोहिला ने राष्ट्रीय स्वयं सेवकों को अपने विचार और अपने अनुभव से राष्ट्रीय सेवा योजना का महत्व समझाया। उन्होंने कहा राष्ट्रीय सेवा योजना जीवन को जीने का तरीका तो सिखाता है साथ ही यह लोगों के जीवन को प्रभावित भी करता हैं । जिससे हमारे भीतर नई समझ का विकास होता है। इस अवसर पर डॉ सरला अग्रवाल ने भी संबोधित कर एनएसएस के छात्रों का उत्साह बर्धन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कैलाश विश्वकर्मा ने शिविर के दौरान हुई गतिविधियों से अतिथियों को अवगत कराया। इसके पहले कार्यक्रम की शुरुआत मां वीणावादनी को पुष्प अर्पित करके किया गया। जिसमें कार्यक्रम में पधारे अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की पूजा करने के बाद कार्यक्रम की शुरूआत हुईं।
0 Comments