समस्याओं के संतुष्टिपूर्ण समाधान के लिए व्यावहारिक और मानवीय दृष्टिकोंण आवश्यक -कलेक्टर प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए युवाओं का पंजीयन कराने के कलेक्टर ने दिए निर्देश आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 10,11 एवं 12 मार्च को विशेष अभियान उपार्जन केंद्रो पर सुनिश्चित करें सभी आवश्यक व्यवस्थाएं -कलेक्टर श्री बालागुरू के. बजट का पूर्ण उपयोग करते हुए लक्ष्यों को पूरा करें सभी विभाग - कलेक्टर श्री बालागुरू के.

 



सीहोर, 05 मार्च, 2025 जब हम किसी परिस्थिति में स्वयं को रखकर देखते है तो हम उस समस्या का बेहतर से बेहतर से समाधान निकाल पाते हैं। इसलिए नागरिकों की समस्याओं को भी व्यावहारिक और मानवीय दृष्टिकोंण से देखें तो, उनकी समस्याओं संतुष्टि पूर्वक समाधान निकल आएगा। यह बात कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक में अधिकारियों से कही। बैठक में कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने सीएम हेल्पलाइन, समय सीमा वाले विभागीय पत्रों और शासकीय गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने विभागवार सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों और निराकरण की समीक्षा करते हुए कहा कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के संतुष्टिपूर्ण और त्वरित निराकरण करें। बैठक में कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने सभी अधिकारियों से कहा कि शिकायतकर्ता से वह स्वयं चर्चा कर वस्तुस्थिति जाने और शिकायत के निराकरण की कार्यवाही से अवगत भी कराएं।

बैठक के दौरान कलेक्टर श्री बालागुरू के. कहा कि शासकीय कार्यालयों, भवनों तथा परियोजनाओं के लिए आवंटित की गई भूमि की सुरक्षा की जिम्मेदारी संबंधित विभागों की है। उन्होंने कहा कि भूमि आवंटन के बाद भूमि पर तार फेंसिंग कर भूमि को सुरक्षित कर लिया जाए अन्यथा अतिक्रमण किये जाने की संभावना रहती है। उन्होंने निर्देश दिए कि नेशनल हाईवे तथा रेलवे सहित विभिन्न परियोजना के भू-अर्जन और मुआवजा वितरण का कार्य तेजी से करें, ताकि परियोजनाओं का काम जल्द शुरू किया जा सके। उन्होंने कहा कि जहॉं विलंब हो रहा वहां संबंधित विभाग राजस्व विभाग के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करें। इसके साथ ही उन्होंने वनग्रामों के राजस्व ग्रामों में संपरिवर्तन की कार्यवाही में गति लाने के निर्देश दिए।    

  कलेक्टर श्री बालागुरू ने सभी अधिकारियों से कहा कि कुबेरेश्वर धाम में 24 फरवरी से 03 मार्च तक आयोजित होने वाले रूद्राक्ष महोत्सव में जिन अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी, उनसे ड्यूटी के दौरान आई कठिनाईयों-समस्याओं तथा उनके समाधन के बारे सुझाव लिए जाएं, ताकि भविष्य में होने वाले आयोजनों में और बेहतर ढ़ंग से व्यवसथा की जा सके। बैठक में जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन, संयुक्त कलेक्टर श्री नितिन टाले, सुश्री वंदना राजपूत, श्री आनंद सिंह राजावत, एसडीएम श्री जमील खान, श्री तन्यम वर्मा तथा डिप्टी कलेक्टर श्री सुधीर कुशवाह सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।           

आवंटित बजट का समुचित उपयोग करें

  टीएल बैठक के दौरान कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने विभागीय प्रगति की समीक्षा के दौरान कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्त होने वाला है। सभी जिला अधिकारी अपने विभागीय लक्ष्यों को पूरा करें। इसके साथ सभी विभाग यह भी सुनिश्चित करें कि विभाग को आवंटित बजट का पूरा उपयोग किया जाए। उन्होंने कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, जल संसाधन, लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, नगरीय निकाय, महिला एवं बाल विकास, जनजातीय कार्य विभाग सहित अनेक विभागों की विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की।

उपार्जन केन्द्रों में सुनिश्चित करें सभी आवश्यक व्यवस्थाएं




            जिले में समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन का कार्य 15 मार्च से प्रारंभ होगा। कलेक्टर श्री बालागुरू ने गेंहू उपार्जन के लिए किसान पंजीयन की जानकारी लेते हुए गेहूं उपार्जन के लिए उपार्जन केन्द्रों पर शासन के निर्देशानुसार सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गेंहू उत्पादक किसानों को अंतिम तिथि के पहले ही किसान पंजीयन कराने के लिए प्रेरित करें। उन्होंनें कहा कि अपनी उपज विक्रय के लिए लेकर पंजीयन केंद्रों पर आने वाले किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उपार्जन केन्द्रों या उपार्जन की प्रक्रिया में कोई कठिनाई आए तो उसका त्वरित निराकरण किया जाए। जिले में गेंहूं उपार्जन क लिए अभी तक 59,141 किसानों ने पंजीयन कराया है।      

आयुष्मान कार्ड बनाने विशेष अभियान

आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य की समीक्षा करते हुए जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन ने कहा कि पूर्व की भांति आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में गति लाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने जिले में 10, 11 तथा 12 मार्च को विशेष कैंप आयोजित कर आयुष्मान कार्ड बनाने के संबंधित अधिकारियों का निर्देश दिए।   

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2024-25

 प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2024-25 के दूसरे चरण के लिए आवेदन प्रक्रिया अब शुरू हो चुकी है। कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2024-25 के दूसरे चरण के लिए जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन तथा संबंधित नोडल अधिकारी को जिले के युवाओं का पंजीयन कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिए।

 पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट pminternship-mca-gov-in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 मार्च 2025 निर्धारित है। पीएम इंटर्नशिप के लिए 21 से 24 वर्ष के युवा जो पूर्णकालिक रोजगार या शिक्षा में शामिल नहीं हैं, वे आवेदन करने के योग्य होंगे। ऑनलाइन या डिस्टेंस लर्निंग के माध्यम से पढ़ाई करने वाले युवा भी इस योजना के लिए पात्र होंगे। उम्मीदवार की पारिवारिक वार्षिक आय आठ लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस योजना के तहत चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 5,000 रुपये का स्टाइपेंड मिलेगा। इसके अलावा एकमुश्त 6,000 रुपये भी दिए जाएंगे।

Post a Comment

0 Comments