लैपटॉप वितरण योजना के तहत मेधावी छात्रा रोशनी को मिली 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि रोशनी के नीट के सपने को साकार करने में मददगार बन रही लैपटॉप वितरण योजना


सीहोर,06 मार्च,2025 सरकार द्वारा नागरिकों के कल्याण के साथ ही विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर प्रोत्साहित करने के लिए अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। निशुल्क लैपटॉप वितरण योजना भी प्रदेश सरकार की उन योजनाओं में से एक है। इस योजना के तहत माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा 12 वीं बोर्ड की परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप खरीदने के लिए सरकार द्वारा 25 हजार रूपये की राशी प्रदान की जाती है। प्रदेश सरकार की इस योजना का उद्देश्य मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना और डिजिटल युग में उनकी पढ़ाई को तकनीकी सहायता देना है।


      सीहोर निवासी कुमारी रोशनी डुडवे भी उन मेधावी विद्यार्थियों में से एक जिन्हें मेधावी छात्र लैपटॉप वितरण योजना के तहत 25 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। इस राशि से रोशनी ने अपने लिए एक अत्याधुनिक लैपटॉप खरीदा है, जो न केवल उनकी आगे की पढ़ाई में सहायक बन रहा है, बल्कि उनके करियर के सपनों को भी नई दिशा देने का माध्यम भी बन रहा है। कुमारी रोशनी डुडवे ने हाल ही में 12वीं बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर मेधावी छात्रा की श्रेणी में अपना स्थान बनाया। कठिन परिस्थितियों और सीमित संसाधनों के बावजूद रोशनी की लगन और मेहनत ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया।


      कुमारी रोशनी कहती हैं कि घर की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी न होने के कारण पढ़ाई के प्रति उनका जुनून कम नहीं हुआ। स्मार्टफोन न होने से ऑनलाइन पढ़ाई करना भी मुश्किल हो जाता था। रोशनी कहती हैं कि जब मैंने सुना कि अच्छे अंक लाने पर सरकार लैपटॉप के लिए सहायता राशि देती है, तब मैंने ठान लिया कि मेहनत से पढ़ाई कर यह सम्मान पाना है। रोशनी ने बताया कि वह नीट की परीक्षा पास कर डॉक्टर बनना चाहती हैं। रोशनी कहती हैं कि सरकार की इस योजना से मुझे जो सहायता मिली, उससे मैं अपने सपनों को साकार करने में और मजबूत हुई हूं। रोशनी और रोशनी के पिता श्री करम सिंह ने लैपटाप के लिए प्रोत्साहान राशि देने के लिए प्रदेश सरकार का धन्यवाद दिया है

Post a Comment

0 Comments