सीहोर। शहर के बीएसआई क्रिकेट ग्राउण्ड पर क्रिकेट समर कैंप का शुभारंभ किया जा रहा है, जो दिनांक 3 अप्रैल से प्रारंभ होकर 25 जून 2025 को समापन होगा।
एकलव्य क्रिकेट अकेडमी के संचालक जगदीश कुशवाह एवं मुख्य कोच अतुल कुशवाह ने बताया कि इस समर कैंप का एक मात्र उद्देश्य सीहोर शहर से प्रतिभाओं को एक नया मंच देने का है और प्रतिभाओं को तराशने का मुख्य उद्देश्य एकलव्य क्रिकेट अकेडमी द्वारा किया जा रहा है। जिसमें बालक एवं बालिका वर्ग के बच्चे भाग ले सकते हैं। शिविर के दौरान आईपीएल और रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी द्वारा समय-समय पर शिविर में शामिल होकर खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण दिया जावेगा। इस शिविर में 7 साल और 7 साल से बड़े बच्चे भाग ले सकते हैं। प्रवेश हेतु अधिक जानकारी के लिये बच्चें अतुल कुशवाह के मोबाईल नम्बर 7999426714 एंव गौरव पिचोनिया के मोबाईल नम्बर 9893367763 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
अकेडमी के अन्तर्गत आधुनिक मशीने एवं उपकरण की सुविधा उपलब्ध रहेगी। जिससे बच्चों की तैयारी उच्च स्तर की हो सके। अकेडमी के मुख्य कोच अतुल कुशवाह एवं सहायक कोच गौरव पिचौनिया द्वारा बताया गया कि हमारी तैयारी भविष्य में बच्चों को आगे बढ़ाने की है जो कि एक शुरुआत है जो आगे चलकर एक बड़ा रूप लेगी।
एकलव्य क्रिकेट अकेडमी के संचालक जगदीश कुशवाह ने बताया कि शहर की युवा प्रतिभा को तराशने के लिये अकेडमी में सीहोर शहर अनुभवी क्रिकेटर अतुल कुशवाह को कोच के रूप में नियुक्त किया गया है, जो मध्य प्रदेश के लिये अंडर-16, अंडर-19, अंडर 23, विजय हाजरे और अंडर 16 इंडिया का प्रतिनिधित्व कर चुके है जो 1983 वल्र्ड कप टीम इंडिया के खिलाड़ी मदनलाल शर्मा से भी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। वहीं गौरव पिचौनिया भोपाल डिविजन हेतु अंडर-23 और सिनियर विडिजन टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। यह दोनों खिलाड़ी अपने अनुभव के माध्यम से बच्चों को आगे बडऩे में सहायक होगें।
3 अप्रैल से एकलव्य क्रिकेट समर कैंप हेतु प्रवेश प्रारम्भ
सीहोर। शहर के बीएसआई क्रिकेट ग्राउण्ड पर क्रिकेट समर कैंप का शुभारंभ किया जा रहा है, जो दिनांक 3 अप्रैल से प्रारंभ होकर 25 जून 2025 को समापन होगा।
एकलव्य क्रिकेट अकेडमी के संचालक जगदीश कुशवाह एवं मुख्य कोच अतुल कुशवाह ने बताया कि इस समर कैंप का एक मात्र उद्देश्य सीहोर शहर से प्रतिभाओं को एक नया मंच देने का है और प्रतिभाओं को तराशने का मुख्य उद्देश्य एकलव्य क्रिकेट अकेडमी द्वारा किया जा रहा है। जिसमें बालक एवं बालिका वर्ग के बच्चे भाग ले सकते हैं। शिविर के दौरान आईपीएल और रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी द्वारा समय-समय पर शिविर में शामिल होकर खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण दिया जावेगा। इस शिविर में 7 साल और 7 साल से बड़े बच्चे भाग ले सकते हैं। प्रवेश हेतु अधिक जानकारी के लिये बच्चें अतुल कुशवाह के मोबाईल नम्बर 7999426714 एंव गौरव पिचोनिया के मोबाईल नम्बर 9893367763 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
अकेडमी के अन्तर्गत आधुनिक मशीने एवं उपकरण की सुविधा उपलब्ध रहेगी। जिससे बच्चों की तैयारी उच्च स्तर की हो सके। अकेडमी के मुख्य कोच अतुल कुशवाह एवं सहायक कोच गौरव पिचौनिया द्वारा बताया गया कि हमारी तैयारी भविष्य में बच्चों को आगे बढ़ाने की है जो कि एक शुरुआत है जो आगे चलकर एक बड़ा रूप लेगी।
एकलव्य क्रिकेट अकेडमी के संचालक जगदीश कुशवाह ने बताया कि शहर की युवा प्रतिभा को तराशने के लिये अकेडमी में सीहोर शहर अनुभवी क्रिकेटर अतुल कुशवाह को कोच के रूप में नियुक्त किया गया है, जो मध्य प्रदेश के लिये अंडर-16, अंडर-19, अंडर 23, विजय हाजरे और अंडर 16 इंडिया का प्रतिनिधित्व कर चुके है जो 1983 वल्र्ड कप टीम इंडिया के खिलाड़ी मदनलाल शर्मा से भी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। वहीं गौरव पिचौनिया भोपाल डिविजन हेतु अंडर-23 और सिनियर विडिजन टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। यह दोनों खिलाड़ी अपने अनुभव के माध्यम से बच्चों को आगे बडऩे में सहायक होगें।
भवदीय
अतुल कुशवाह
मो. 7999426714
0 Comments