12 प्रांतों के कवि करेंगे सरस्वती का गुणगान

 


सीहोर। सीहोर की साहित्यिक संस्था म.प्र.शासन से मान्यता प्राप्त म.प्र.साहित्य साधना मंच, सीहोर (रजि.) राष्ट्रीय कलचुरि कवि परिषद भारत के संयुक्त के तत्वावधान में अखिल भारतीय सामाजिक समरसता एवं साहित्यिक अधिवेशन तथा सम्मान समारोह जे.के अस्पताल परिसर आडोटोरियम (एल एन सी टी समूह) भोपाल में 9 मार्च 2025, रविवार को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित किया जा रहा है।जिसमें भारत के 12 प्रांतों के गीतकार, गज़लकार, हास्य व्यंग्यकार, छंद, मुक्तक आदि के कवियों द्वारा महफि़ल सजेगी। साहित्य साधना मंच सीहोर के संस्थापक सुरेश जायसवाल ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी साहित्य साधना मंच के प्रदेशाध्यक्ष अशोक व्यग्र के कुशल नेतृत्व , जिला अध्यक्ष डॉ अनीस खान सीहोर के मार्ग दर्शन एवं, राष्ट्रीय कलचुरि कवि परिषद की प्रदेशाध्यक्ष राजकुमारी चौकसे के प्रयास से राष्ट्रीय अध्यक्ष वृंदावन राय , राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सीमा शिवहरे सुमन , सुरेश अजनबी भोपाल की प्रेरणा से उक्त कार्यक्रम होने जा रहा है। जिसमें म.प्र.उर्दू साहित्य अकादमी की निर्देशक डॉ. नुसरत मेहदी भोपाल मुख्य अतिथि ,अखिल भारतबर्षीय हैहय कलचुरि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जय नारायण चौकसे, अतिविशिष्ट अतिथि दिलीप जायसवाल मंत्री म.प्र शासन, श्रीमती मालती राय महापौर नगर निगम भोपाल, अध्यक्षता कौंतेय जायसवाल अम्बिकापुर, विशिष्ट अतिथि डॉ अर्चना जायसवाल इंदौर, अखिलेश राय सीहोर,कल्पना राय भोपाल, ईश्वर दयाल गोस्वामी सागर,गीरजा शंकर राय झांसी,सुरेश चौकसे भोपाल, प्रो. डॉ. आर. एन. शिवहरे जबलपुर,कवि एवं समीक्षक संजय आरज़ू व कवयित्री सविता धर धनबाद विशिष्ट अतिथि, ईश्वर दयाल गोस्वामी सागर, गीतकार सुदामा दुबे, नीलेश राय भोपाल, विपिन राय, प्रकाश राय स्वागताध्यक्ष रहेगें। कार्यक्रम का कुशल संचालन शंकर लाल राय कऱेगे। साहित्य साधना मंच की उपाध्यक्ष साक्षी जैन ने बताया कि पूरे भारत वर्ष से 55 कवि इस विशाल कार्यक्रम में सामाजिक समरसता एवं साहित्य सृजन परिदृश्य में कलचुरि साहित्यकारो का योगदान विषय पर व्याख्यान डॉ राधेश्याम जायसवाल कुलाधिपति नालंदा विश्वविद्यालय मथुरा,प्रो गुलाब चंद जायसवाल वाराणसी,पवन नयन जायसवाल अमरावती विचार व्यक्त करेंगे, साथ ही आखिर हिंदी क्यों विषय पर कविगण रचना पाठ करेंगे। इसी अवसर पर साहित्यिक रणभूमि के अपराजित कलमकारों को सरस्वती काव्य रत्न सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर डॉ राजलक्ष्मी शिवहरे जबलपुर,प्रो डॉ वनीता चौपड़ा करनाल, विनोद नयन जबलपुर, डॉ सतीश शमी इटारसी, कुमार जगदलवी रायपुर, नितेश नैश भोपाल, डॉ गणेश राय दमोह, सुजीत जायसवाल कौशाम्बी, लखमीचंद चौधरी कुरावर, रचना राय वंडा, सुरेश सोनपुरे अजनबी,उदेश राय चेन्नई, कल्पना कटकवार, संदीप मेवाड़ा सीहोर करेंगे। जिला अध्यक्ष हीरालाल जायसवाल ने बताया कि इसी के साथ सामाजिक एवं साहित्यिक क्षेत्र में योगदान देने वाली 60 विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा।



Post a Comment

0 Comments