पानी चोारी रोकने नपा का अमला काहिरी डेम में बोटिंग से कर रहा निरीक्षण आरक्षित जलाशयों से पानी चोरी, नगरपालिका सख्त, दर्ज होगी एफआईआर

 




सीहोर। शहर में जल वितरण व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए शहर के पेयजल के लिए सुरक्षित प्रमुख जल स्रोतों काहिरी बंधान पर नगरपालिका के द्वारा टीम ने नावों से निरीक्षण की कार्रवाई शुरू कर दी है। गत दिनों नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, सीएमओ भूपेन्द्र दीक्षित के अलावा पार्षदों और पेयजल प्रभारी आदि ने निरीक्षण किया था, लेकिन गुरुवार से नगर पालिका ने 18 सदस्यीय टीम का गठन कर बोटिंग के माध्यम से काहिरी डेम का निरीक्षण किया।

 काहिरी और भगवानपुरा डैम से पानी की चोरी नहीं रूक रही है। गत दिनों नगर पालिका की टीम ने भगवानपुरा डैम से पानी की चोरी करती सात-आठ मोटर हटाई थी। नगर पालिका के अमले ने पानी की चोरी करने वाले किसानों को भी सख्त हिदायत दी है कि वे पेयजल सप्लाई के लिए संरक्षित पानी से सिंचाई का काम बंद करें। यदि फिर से पानी की चोरी की तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। पेयजल स्त्रोतों से आरक्षित पानी लगातार चोरी हो रहा है। नदी, नालों और डैमों में बड़ी-बड़ी पानी की मोटर डाल कर पानी की चोरी की जा रही है। यदि इसी रफ्तार से पानी चोरी होती रही तो आने वाले दिनों में शहर के लिए आरक्षित पानी भी खत्म हो जाएगा। भीषण गर्मी के दौर में जलसंकट गहराने के हालात बन सकते हैं। इन शिकायतों को लेकर नपा सीएमओ भूपेन्द्र दीक्षित ने आरक्षित जलाशयों से पानी का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने के साथ-साथ जलाशयों के निरीक्षण से नावों से कर्मचारियों को तैनात कर निरीक्षण करने के निर्देश दिए है। पूर्व में भी कार्रवाई कर पाइप जब्त कर नगर पालिका की सुपुर्दगी में दिए थे।

जानकारी के अुनसार बीते साल जिले में सामान्य से कम वर्षा रही, आगामी गर्मियों में जल संकट की स्थिति न बने इसलिए पानी सहेजना जिला प्रशासन की जिम्मेदारी हो जाती है, लेकिन बीते कुछ महिनों से जल स्त्रोतों में से बड़ी मात्रा में पानी चोरी हो रहा है और इस ओर किसी का ध्यान ही नहीं। ऐसे में प्रशासन की अनदेखी कहीं गर्मियों में सीहोर शहर में जल संकट खडा न कर दे। देखने में यह आ रहा है कि बीते कुछ माहिनों से शहर की प्यास बुझाने वाले काहिरी बंधान और जमोनिया तालाब से बड़ी मात्रा में पानी चोरी हो रहा है। कई तालाब में मोटर और पाईप डालकर रोजाना पानी चोरी किए जा रहे हैं। जमोनिया डेम में अनेकों किसानों पाईन लाईन और बिजली तार बिछा रखे हैं यह किसान बड़ी मात्रा में तालाब से पानी चोरी कर रहे हैं।

सीहोर नगर में जमोनिया तालाब द्वारा कई वार्डों में पीने और इस्तेमाल का पानी प्रदाय किया जाता है। जल आपूर्ति के लिए काहिरी और जमोनिया तालाब पर सीहोर नगर निर्भर है और नगरवासियों को सुचारु रूप से पानी मिले इसलिए शहरवासियों के पीने के लिए यह संरक्षित कर दिया है, इसके बाद यह पानी किसानों को नहीं दिया जाता, लेकिन जलाशयों में से कई किसान पानी चोरी किए जा रहे हैं, भगवानपुरा, जमोनिया जलाशयों से अनेक स्थानों से पानी चोरी हो रहा है। जबकि यहीं हाल काहिरी बंधान के भी हैं। नपाध्यक्ष श्री राठौर ने सीएमओ से चर्चा कर टीम गठित की थी अब अमले के द्वारा बोटिंग के माध्यम से निरीक्षण किया जा रहा है। 


Post a Comment

0 Comments