प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के खाते में अंतरित की पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जिले के एक लाख 65 हजार से अधिक किसानों के खाते में अंतरित की गई 33 करोड़ 18 लाख 76 हजार रूपये की राशि




सीहोर, 24 फरवरी, 2025 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के भागलपुर में आयोजित कार्यक्रम में किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त अंतरित की। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत वर्ष में किसानों को 6000 रूपये की राशि तीन समान किस्तों में प्रदान की जाती है। इस अवसर पर सीहोर स्थित आरएके कॉलेज एवं जनपद पंचायत कार्यालय सहित जिलेभर में कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के मुख्य कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया। इस कार्यक्रम को जिले के किसानों एवं नागरिकों ने लाइव प्रसारण के माध्यम से देखा।

  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार के भागलपुर में आयोजित कार्यक्रम में देश के किसानों के साथ ही सीहोर जिले के एक लाख 65 हजार 938 किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 33 करोड़ 18 लाख 76 हजार रूपये की राशि अंतरित की।

Post a Comment

0 Comments