अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला संगठन सीहोर शाखा के तत्वाधान में फूलों की होली फाग के गीत



सीहोर। हर साल की तरह इस साल भी अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला संगठन सीहोर शाखा के तत्वाधान में फूलों की होली फाग के गीतसंगठन सदस्यों के द्वारा रजनी बाहेती के निवास पर किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने आस्था और उत्साह के साथ भजन-संगीत का आनंद लिया ठाकुर जी का फाग उत्सव मनाया, फूलों की होली फाग के गीत और रंगारंग नृत्य के साथ फाग उत्सव मनाया, ठंडाई का वितरण किया और होली के प्रश्न उत्तर व गेम खिलवाये और केसरिया वस्त्र में संगठन के सदस्य श्रीमती प्रेमा रुठिया, अध्यक्ष रजनी बाहेती, सचिव मंजू भारतीय, गीता सोडाणी, मोना चौरसिया, विनीता सोनी, इंदु भावसार, शशि विजयवर्गीय, ममता पितलिया, प्रतिभा झवर, ज्योति झवर, ज्योति सोनी, ज्योति अग्रवाल, संध्या विजयवर्गी, ज्योति रुठिया, निर्मला व्यास, सरोज सोनी सभी संगठन सदस्यों ने फाग का आनंद लिया। 


Post a Comment

0 Comments